इस क्रिकेटर को पूजा में शामिल होने पर दी गई मौत की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1787944

इस क्रिकेटर को पूजा में शामिल होने पर दी गई मौत की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कोलकाता में काली पूजा में शामिल होने के लिए दी गई थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

शाकिब अल हसन (File Photo)

ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

  1. पुलिस ने शाकिब को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार
  2. काली पूजा में शामिल होने के लिए शाकिब को दी गई थी मौत की धमकी
  3. शाकिब अल हसन ने फेसबुक पर मांगी थी माफी
  4.  

शाकिब अल हसन को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही थी जबकि इस क्रिकेटर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह सिर्फ थोड़े समय के लिये कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था.

पुलिस अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने मिलकर 28 वर्षीय मोहसिन तालुकदार को गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह अब हमारी हिरासत में हैं और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी’.

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कार्यक्रम में ली गयी फोटो वायरल होने के बाद तालुकदार ने उन्हें फेसबुक पर लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस क्रिकेटर के पूजा के कार्यक्रम में जाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

हालांकि अगले दिन तालुकदार ने धमकी वापस ले ली और एक और लाइव वीडियो में माफी मांगी. उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें सूनामगंज जिले से गिरफ्तार किया गया.

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके 33 साल के क्रिकेटर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में पूजा पंडाल का उद्घाटन करने से इनकार किया था.

बता दें कि शाकिब (Shakib Al Hasan) ने माफी मांगते हुए कहा था कि, ‘तो फिर, शायद मुझे उस जगह पर नहीं जाना चाहिए था. और अगर ऐसा है तो आप मेरे खिलाफ हैं और इसके लिए मुझे बहुत खेद है. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि ऐसा फिर कभी ना हो’.

ऑलराउंडर ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से मामला बहुत ही संवेदनशील है. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं खुद को एक 'गर्वित मुस्लिम' के रूप में मानता हूं और जिसका मैं पालन करता हूं. गलतियां हो सकती हैं. अगर मैंने कोई गलती की है, तो इसके लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं’.

Trending news