IND vs AFG: इन 4 भारतीयों ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था पिछला वर्ल्ड कप मैच, आज नहीं हैं टीम का हिस्सा
Advertisement
trendingNow11020320

IND vs AFG: इन 4 भारतीयों ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था पिछला वर्ल्ड कप मैच, आज नहीं हैं टीम का हिस्सा

India vs Afghanistan के बीच सुपर-12 (Super 12) के मैच में 7 इंडियन प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने 'अफगान सेना' के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के दौरान पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था.

(फोटो-ICC)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में बुधवार शाम को अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच सुपर-12 (Super 12) का अहम मुकाबला खेला जाएगा.

  1. भारत और अफगानिस्तान की टक्कर आज
  2. WC 2019 में दोनों टीमें थीं आमने-सामने
  3. 4 प्लेयर्स मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं

WC 2019 में हुई थी आखिरी टक्कर

भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मुकबला वनडे वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान साउथैम्पटन (Southampton) के एजिज बाउल स्टेडियम (Ageas Bowl Stadium) में खेला गया था. इस रोमांचक मैच में भारत ने अफगान टीम को 11 रन से शिकस्त दी. 
 

fallback

7 प्लेयर्स आज भी हैं टीम का हिस्सा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के इस मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेलने वाले 7 इंडियंस प्लेयर्स ऐसे हैं जो आज भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. 4 प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो पिछली बार अफगान टीम के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अब वो मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे हैं.
 

fallback

4 प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं मौजूदा T20 WC

एमएस धोनी (MS Dhoni) उस भारतीय प्लेइंग इलेवन के इकलौते ऐस खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से रिटारमेंट ले लिया है. इसके अलावा विजय शंकर (Vijay Shankar), केदार जाधव (Kedar Jadhav) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून 2019 को पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन आज ये 3 खिलाड़ी भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने से नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें- भारत के इन 5 स्टार प्लेयर्स को IPL में नहीं मिला खरीददार, नीलामी में रह गए अनसोल्ड

माही ने 2020 में लिया संन्यास

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद रिटारमेंट के मूड में दिख रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की वजह से ये टूर्नामेंट एक साल के लिए टल गया जिसकी वजह माही को वक्त से पहले संन्यास लेना पड़ा.
 

fallback

कुलदीप जगह बनाने में नाकाम

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने श्रीलंका टूर (Sri Lanka) के दौरान अपने खेल से सेलेक्टर्स का विश्वास जीतने में नाकाम रहे. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया इस वजह से कुलदीप को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए नहीं चुना गया.
 

fallback

WC 2019 में AFG के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पूरी भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.

 

Trending news