इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ ऐशेज (Ashes) टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को अपनी टेस्ट कप्तानी से हाथ धोना पड़ा.
Trending Photos
गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने गुरुवार को कहा कि महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश भेजने के कारण कप्तानी छोड़ने वाले टिम पेन को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से मेजबान टीम का ध्यान नहीं भटकेगा.
नाथन लियोन का रिएक्शन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी के बाद आया है कि पेन को टीम में शामिल करने से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है क्योंकि उनको लेकर चल रही चर्चा अभी खत्म नहीं होने वाली है. पेन ने 2017 में भेजे गए इन संदेशों के सार्वजनिक होने के बाद पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी.
नाथन लियोन ने मीडिया से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे किसी का ध्यान भटकेगा. आखिर में हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि हमें क्या करना है और इससे आगे कैसे बढ़ना है.’ 34 साल के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टिम पेन का सपोर्ट किया और उन्हें दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर करार दिया.
नाथन लियोन ने कहा, ‘चयनकर्ता कहते रहे हैं कि वे बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे और मेरी निगाह में टिम पेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. मैं उसे टीम में चाहता हूं. यह एक गेंदबाज के रूप में स्वार्थ हो सकता लेकिन मैं चाहता हूं कि विकेट के पीछे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहे और मेरी नजर में वह टिम पेन है.’
नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने आखिर में कहा, ‘हर (टेस्ट) गेंदबाज के टिम पेन (Tim Paine) के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं और टिम पेन बहुत अच्छा इंसान है और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में वो इज्जतदार शख्स हैं.’