इन ओवर्स में तैयार हुई New Zealand की हार की स्क्रिप्ट, जानिए कीवी टीम कैसे हुई चारों खाने चित्त?
Advertisement
trendingNow11030258

इन ओवर्स में तैयार हुई New Zealand की हार की स्क्रिप्ट, जानिए कीवी टीम कैसे हुई चारों खाने चित्त?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने बताया है कि टीम इंडिया (Team India) ने कब अपनी जीत की इबारत लिख दी.

इन ओवर्स में तैयार हुई New Zealand की हार की स्क्रिप्ट, जानिए कीवी टीम कैसे हुई चारों खाने चित्त?

जयपुर: न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टिम साउदी (Tim Southee) ने कीवी टीम की अगुवाई की. मैच के बाद उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनके गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग नहीं की, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा

  1. टीम साउदी ने कही अहम बात
  2. पावरप्ले में भारत ने दिखाया दम
  3. टीम इंडिया की 5 विकेट से जीत

पावरप्ले में तैयार हुई भारत की जीत की स्क्रिप्ट

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जुटाकर 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए.
 

fallback

मिडिल ओवर्स में कीवी टीम ने की कोशिश

हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने बीच के ओवरों में वापसी की और चीजों को बहुत करीब बना दिया, लेकिन शुरुआती स्पीन ने टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम योगदान दिया.
 

fallback

आखिरी ओवर तक खिंचा मैच

टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा, 'जिस तरह से हमने गेंद के साथ शुरुआत की, वह वैसी नहीं थी जैसा हम चाहते थे. लेकिन, हमने बीच के ओवरों में अच्छा किया, जिससे मैच आखिरी ओवर तक गया, हमने अच्छी टक्कर दी.

यह भी पढ़ें- पापा की तरह नाम रोशन करेंगे इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स के बेटे! भारतीय टीम की दहलीज पर दे रहे हैं दस्तक

इन बल्लेबाजों ने भारत को जिताया

रोहित शर्मा (48), यादव (62) और ऋषभ पंत (17) की नाबाद की शानदार पारियों की वजह से एक रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.

 

Trending news