Team India : T20 वर्ल्ड कप में अब तक नहीं टूटा 12 साल पुराना महारिकॉर्ड, ये भारतीय कर सकते हैं ध्वस्त
Advertisement
trendingNow12274094

Team India : T20 वर्ल्ड कप में अब तक नहीं टूटा 12 साल पुराना महारिकॉर्ड, ये भारतीय कर सकते हैं ध्वस्त

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 साल पहले एक ऐसा महारिकॉर्ड बना, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका. 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के एक पूर्व बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अजेय है.

Team India : T20 वर्ल्ड कप में अब तक नहीं टूटा 12 साल पुराना महारिकॉर्ड, ये भारतीय कर सकते हैं ध्वस्त

Highest Individual runs in T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 साल पहले एक ऐसा महारिकॉर्ड बना, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका. 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के एक पूर्व बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अजेय है. न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में अद्भुत शतकीय पारी खेली थी. आज तक इससे बड़ी पारी कोई और बल्लेबाज नहीं खेल सका है, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ये भारतीय बल्लेबाज इसे तोड़ने की काबिलियत रखते हैं.

मैकुलम ने खेली सबसे बड़ी पारी

पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए 2012 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 123 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे. तब मैकुलम ने क्रिस गेल का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर तोड़ा था. गेल ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रन बनाए थे. हालांकि, गेल अब दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन मैकुलम से बड़ा स्कोर अब तक इस टूर्नामेंट में कोई और नहीं बना सका है.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

ब्रेंडन मैकुलम - 123 रन (2012)
क्रिस गेल - 117 रन (2007)
एलेक्स हेल्स - 116 रन* (2014) 
अहमद शहजाद - 111 रन* (2014)
राइली रूसो - 109 रन (2022)

ये भारतीय कर सकते हैं ध्वस्त

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का मैकुलम का महारिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज चौके-छक्के उड़ाने में माहिर हैं. बड़ी बात यह है कि दोनों के नाम टी20 फॉर्मेट में शतक दर्ज हैं. सूर्यकुमार यादव तो टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक ठोक चुके हैं. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि मैकुलम का महारिकॉर्ड इस बार भी टूटता है या नहीं.

Trending news