Under 19 Asia Cup में भारत की शुरुआत काफी खराब रही है. टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. भारत को अपने पहले ही मैच में सबसे बड़ी दुश्मन माने जाने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 50 ओवर के इस मैच में पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. ये मुकाबला आखिरी गेंद तक गया था.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 238 रनों का टारगेट दिया था. इस छोटे स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम काफी मुश्किल में थी. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दम तक जान लगाए रखी लेकिन अंत में आखिरी ओवर में भारत को हार झेलनी पड़ी. भारत को 50वें ओवर में हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान ने दो विकेट शेष रहते मैच जीत लिया.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा किया. दरअसल इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. हालांकि मिडिल ऑर्डर ने पारी को जैसे-तैसे संभाला. भारत की ओर से विकेटकीपर आराध्य यादव ने फिफ्टी जड़ी जबकि हरनूर सिंह ने भी 46 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से जीशान जमीन ने 5 विकेट लिए.
भारत की प्लेइंग 11: रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस. रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, राजवर्धन
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर,ऐवास अली