यूएस ओपन में जोकोविक ने किया शानदार आगाज, प्लिस्कोवा ने दूसरे दौर में बनाई जगह, ओसाका को दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए लगाना पड़ा एड़ी-चोटी का जोर
Trending Photos
नई दिल्ली: साल के अहम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन का सफर शुरू हो चुका है. वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक, कैरोलिना प्लिस्कोवा और नाओमी ओसाका ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है. नोवाक जोकोविक ने मेंस सिंगल्स इवेंट के पहले दौर के मैच में दामिर जुमहुर को मात देकर विजयी शुरुआत की है. 3 बार के अमेरिका ओपन विजेता ने जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-1 से हराया. अब दूसरे दौर में जोकोविक का सामना काइल एडमंड से होगा, जिन्होंने एल्कजेंडर बुबलिक को 2-6, 7-5, 7-5, 6-0 से शिकस्त दी है.
24 wins and counting...
No stopping Nole https://t.co/H6rhN0Us8u#USOpen pic.twitter.com/Fvk2SvJxqp
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020
वहीं कैरोलिना प्लिस्कोवा ने यूक्रेन की एंहेलिना कालिनिना को मात देकर टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. एक घंटे से ज्यादा चले इस में मुकाबले में प्लिसकोवा ने कालिनिना को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी. दूसरे दौर में इस खिलाड़ी का सामना कैरोलिना गार्सिया से होगा, जिन्होंने इटली की जैसमीन पाउलिनी को 6-3, 6-2 से हराया है.
Making statements on and off the court.@naomiosaka is through to R2. pic.twitter.com/BPWwi3SiXM
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020
इसके अलवा जापन की नाओमी ओसाका ने ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में बड़ी मुश्किल से हमवतन मिकासी डोई को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-2, 5-7, 6-3 से मात दी. इस मुकाबले में ओसाका बड़े उलटफेर का शिकार होने से बची है. गौरतलब है कि नओमी ओसाका ने साल 2018 में यूएस ओपन वीमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था.