VIDEO: इस खिलाड़ी ने बनाया टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड, केवल 18 रन देकर झटके 7 विकेट
Advertisement

VIDEO: इस खिलाड़ी ने बनाया टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड, केवल 18 रन देकर झटके 7 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है.

कॉलिन एकरमैन ने 18 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. (फोटो साभार: लीस्टरशायर ट्विटर)

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है. कॉलिन एकरमैन ने हुए टी20 ब्लास्ट मुकाबले में बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट झटके. कॉलिन एकरमैन विश्व के पहले गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने एक टी20 मैच में सात विकेट अपने नाम किए हैं. इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते लीस्टरशायर फॉक्सेस ने बर्मिघम बीयर्स को 55 रन के बड़े अंतर से हरा दिया.

मैं बैटिंग ऑलराउंडर हूं: कॉलिन
कॉलिन एकरमैन ने अपने इस प्रदर्शन के बाद कहा, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं." एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए.

 

एकरमैन ने तोड़ा मलेशियाई खिलाडी का रिकॉर्ड
कॉलिन एकरमैन ने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा है. 2011 में उन्होंने समरसेट से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे. एकरमैन ने जीत के बाद कहा, "मैंने अपनी ऊंचाई का फायदा उठाना चाहा. मेरी कोशिश यह थी कि बल्लेबाज बड़ी बाउंड्री की तरफ शॅाट मारे."

लीस्टरशायर फॉक्सेस ने जीता मैच
लीस्टरशायर फॉक्सेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  बर्मिघम बीयर्स के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में बर्मिघम बीयर्स केवल 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. बर्मिघम बीयर्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उसकी शुरुआत अच्छी थी. टीम ने 118 रन तक केवल तीन विकेट गंवाए थे. लेकिन कॉलिन एकरमैन की शानदार गेंदबाजी के बदोलत बर्मिघम बीयर्स उसके बाद केवल 16 रन ही बना पाया.

Trending news