VIDEO: धोनी बने 'बाहुबली', लंबे बालों के साथ लगाया भोजपुरी का तड़का
Advertisement
trendingNow1377876

VIDEO: धोनी बने 'बाहुबली', लंबे बालों के साथ लगाया भोजपुरी का तड़का

महेंद्र सिंह धोनी को लंबे बालों में देखने वाले फैन्स के लिए यह मौका एक बार फिर से आया है.

 धोनी आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं (स्क्रीनग्रैब)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी वक्त तक अपने लंबे बालों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. धोनी के लंबे बालों वाला लुक इतना लोकप्रिय हुआ था कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी उनके इस स्टाइल पर फिदा हो गए थे. 2006 में लाहौर में खेले गए एक वनडे मुराबले के दौरान धोनी की 46 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी. धोनी की इस शानदार पारी के बाद मुशर्रफ ने उनके लंबे बालों की तारीफ की थी और धोनी को बाल ना कटाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि- धोनी अगर मेरी मानें तो उन्हें बाल नहीं कटवाने चाहिए, इनमें वह बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन 2007 में भारत को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने के बाद धोनी ने अपने बाल कटवा लिए थे और इसके बाद वह कभी उन लंबे बालों में नजर नहीं आए थे.

  1. धोनी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बाल कटवा दिए थे
  2. धोनी के लंबे बालों की तारीफ परवेज मुशर्रफ भी कर चुके हैं
  3. धोनी बाल कटवाने के बाद दोबारा लंबे बालों में नजर नहीं आए

दादा के मन में आज भी कसक, बोले-काश 2003 में धोनी होते वर्ल्डकप टीम में

महेंद्र सिंह धोनी को लंबे बालों में देखने वाले फैन्स के लिए यह मौका एक बार फिर से आया है. जी हां. धोनी एक बार फिर से उन्हीं लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, धोनी ने हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग की है. इस विज्ञापन के लिए धोनी अपने पुराने स्टाइल में नजर आ रहे हैं. स्नीकर्स चॉकलेट के विज्ञापन के लिए धोनी लंबे बालों के साथ 'बाहुबली' अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. 

रवि शास्त्री ने कहा, धोनी का अनुभव बाजार में न तो बेचा और न ही खरीदा जा सकता है

इस विज्ञापन में धोनी पूरे मस्ती के मूड में हैं. इतना ही धोनी ने इस विज्ञापन में लंबे बालों के साथ भोजपुरी का भी तड़का लगाया है. मैदान पर हमेशा कूल दिखने वाले धोनी इस विज्ञापन में मस्ती के साथ गुस्से में भी नजर आ रहे हैं. 

विज्ञानप के एक डॉयलाग में धोनी कहते नजर आ रहे हैं, ”आज हम उनके छक्के छुड़ा देंगे और हमका चाहि बदला”. 

इस विज्ञापन और धोनी के लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि धोनी काफी लंबे वक्त बाद किसी विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. हाल ही में धोनी दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटे हैं. 6 मार्च से शुरू हो रही निडास ट्रॉफी से धोनी को आराम दिया गया है. अब 7 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे.  

Trending news