विजय हजारे ट्रॉफी: U-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर मुंबई की टीम में शामिल
Advertisement
trendingNow1574825

विजय हजारे ट्रॉफी: U-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर मुंबई की टीम में शामिल

18 साल के अथर्व अंकोलेकर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में पांच विकेट झटके थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी: U-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर मुंबई की टीम में शामिल

नई दिल्ली: भारत को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में रोमांचक जीत दिलाने वाले अथर्व अंकोलेकर (Atharva Ankolekar) की सीनियर टीम में एंट्री हो गई है. उन्हें मुंबई की मुख्य टीम में शामिल किया गया है, जो आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. मुंबई की टीम में 17 सदस्य चुने गए हैं. इनमें महज 18 साल के अथर्व भी शामिल हैं. 

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) घरेलू वनडे टूर्नामेंट है. इस साल इसकी शुरुआत 24 सितंबर से होनी है. मुंबई को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है. उसके सारे मैच बेंगलुरु में होंगे. 

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश अखबार ने छापा बेन स्टोक्स के सौतेले पिता से जुड़ा 31 साल पुराना दर्दनाक राज

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने मंगलवार को टीम की घोषणा की. श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान बनाए गए हैं. टीम में शिवम दुबे और युवा यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं. टीम के कोच विनायक सामंत होंगे. 

अथर्व अंकोलेकर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में पांच विकेट झटके थे. भारत ने यह मुकाबला पांच रन से जीता था. भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 106 रन पर सिमट गई थी. लेकिन अथर्व अंकोलेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी. 

मुंबई टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जय बिष्ट, आदित्य तरे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शुभम रंजने, एकनाथ केरकर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धेश लाड, यशस्वी जायसवाल, कृतिक एच, शशांक अटार्डे. 

Trending news