Virat Kohli: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे नजर? बचपन के कोच ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11398447

Virat Kohli: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे नजर? बचपन के कोच ने दिया बड़ा अपडेट

T20 World Cup 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस सवाल पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है. 

Photo (BCCI)

Virat Kohli, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारतीय फैंस की नजर शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहने वाली है. इस वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले ये खबरें सामने आ रही हैं कि 5 नवंबर को 34 साल के होने जा रहे विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. इस मुद्दे पर अब उनके बचपन के कोच ने बड़ा अपडेट दिया है. 

विराट के कोच ने दिया बड़ा अपडेट 

तीनों फॉर्मेट के वर्कलोड को देखते हुए ये खबरें तेज हो गई हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने साफ कर दिया है कि यह विराट का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. इंडिया न्यूज से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा 'मैं साफ करना चाहता हूं कि यह विराट के लिए आखिरी टी 20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. विराट लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करेंगा. अपने फॉर्म, फिटनेस और रन बनाने और मैच जीतने की भूख के साथ, मुझे उम्मीद है कि वह अगले टी 20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देंगे.'

एशिया कप 2022 में मचाया गदर 

विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 से पहले काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तो उन्होंने शतकीय पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी विराट कोहली (Virat Kohli) इस शानदार फॉर्म को जारी रखना होगा. 

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे मैच और 109 टी20 मैच खेले हैं. 102 टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत से 12344 रन उनके नाम दर्ज हैं. वहीं, 109 टी20 मैचों में वह 50.85 की औसत से 3712 रन बना चुके हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news