Virat Kohli Birthday Video: 34 साल के हो चुके विराट कोहली फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. उन्हें फिटनेस-फ्रीक माना जाता है और इस मामले में वह देश ही नहीं दुनिया के कई एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं. देखा जाता है कि कई एथलीट केक और ऐसी चीजों से दूर रहते हैं जिनसे काफी कैलरी बढ़ती है.
Trending Photos
Virat Kohli Birthday Cake Cutting Video: मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली आज (5 नवंबर 2022) 34 साल के हो गए. वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूद है. भारत को अपना अगला मैच मेलबर्न में खेलना है और विराट ने एमसीजी के ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की अगली भिड़ंत जिम्बाब्वे से होनी है.
बीसीसीआई ने शेयर किया Video
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शनिवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें विराट केक काटते और फिर उसे जमकर खाते दिख रहे हैं. उनके साथ पैडी अपटन भी हैं. पैडी अपटन का भी जन्मदिन आज ही है. वह टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं. जब विराट के बल्ले से रन नहीं बन रहे थे, तब वह पैडी अपटन से ही कोचिंग लेने गए थे. इसी बीच विराट ने मेलबर्न स्टेडियम में भी केक काटा और उसकी तारीफ करते हुए खाया भी.
Birthday celebrations ON in Australia
Happy birthday @imVkohli & @PaddyUpton1 #TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/sPB2vHVHw4
— BCCI (@BCCI) November 5, 2022
फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं विराट
विराट कोहली फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. उन्हें फिटनेस-फ्रीक माना जाता है और इस मामले में वह देश ही नहीं दुनिया के कई एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं. देखा जाता है कि कई एथलीट केक और ऐसी चीजों से दूर रहते हैं जिनसे काफी कैलोरी बढ़ती है. विराट ने खुद बताया था कि वह फिटनेस के लिए काफी सोच-समझकर डाइट लेते हैं. ऐसे में इस तरह के वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि विराट फैंस और टीम के प्यार के चक्कर में जैसे फिटनेस के बारे में भूल गए. हालांकि उन्होंने जिम में या मैदान पर पसीना बहाकर इस पर जरूर ध्यान दिया होगा.
मेलबर्न में 'सुपर-संडे'
भारतीय टीम अब 6 नवंबर यानी रविवार को जिम्बाब्वे से सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में भिड़ेगी. टीम इंडिया मैच जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी लेकिन हार के साथ उसके दरवाजे भी बंद हो सकते हैं. ऐसे में यह मैच बेहद अहम है. टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है जिसके 5 अंक हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर