विराट कोहली आईएसएल में एफसी गोवा के कोऑनर हैं. उन्होंने फीफा की वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली/ज्यूरिख: वर्ल्ड फुटबॉल यह बहस सालों से चल रही है कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) में कौन बेहतर हैं. इस अनवरत बहस का नतीजा तो कभी नहीं निकला. लेकिन इस बीच विराट कोहली जरूर इस बहस में शामिल हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फुटबॉल के मुरीद रहे हैं. उनके पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. कोहली ने माना कि रोनाल्डो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें खुद भी उनसे प्रेरणा मिलती है. विराट कोहली आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) में एफसी गोवा के कोऑनर हैं.
विराट कोहली ने ‘फीफा डॉट कॉम’ को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए क्रिस्टियानो हर किसी से ऊपर हैं. उनकी कमिटमेंट और वर्क एथिक्स कमाल का है. वह जीतना चाहता है, आप इस चीज को हर मैच में देख सकते हैं.’ रोनाल्डो पुर्तगाल के फुटबॉलर हैं और इटैलियन लीग में युवेंटस के लिए खेलते हैं. मेसी अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं और स्पेनिश लीग में बार्सिलोना से खेलते हैं.
विराट कोहली ने यह भी कहा कि रोनाल्डो को करियर अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से बेहतर रहा है. कोहली ने कहा, ‘मेरी राय में रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया और उन सभी में सफल रहे. वे सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. मैंने देखा है और उनका वर्क एथिक कमाल का है. वे लोगों को प्रेरित करते हैं. मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग ऐसा करते हैं. वे एक लीडर भी हैं और मुझे पसंद हैं. उन्हें खुद पर बहुत विश्वास भी है.’
विराट कोहली ने यह भी कहा कि आने वाला समय किलियन एम्बापे का है. कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए किलियन एम्बापे (Kylian Mbappe) बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अर्जेटीना के खिलाफ 2018 विश्व कप में उनकी स्प्रिंट को भूलना मुश्किल है. वे बीस्ट हैं और उन्हें मैं निश्चित रूप से सबसे ऊपर रखूंगा. वे शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं.’