Virat Kohli का Practice Match खेलने पर सस्पेंस, Physio से लेंगे सलाह
Advertisement

Virat Kohli का Practice Match खेलने पर सस्पेंस, Physio से लेंगे सलाह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की तैयारियों के मद्देनजर प्रैक्टिस मैच (Practice Match) को काफी अहम माना जा रहा है. पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में शुरू होगा.

विराट कोहली (फाइल फोटो)

सिडनी: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते मंगलवार को ये संकेत दिए हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए (Australia A) के खिलाफ 11 दिसंबर को शुरू होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच (Practice Match) से बाहर रह सकते हैं.

  1. 11 दिसंबर से प्रैक्टिस मैच
  2. सिडनी में खेला जाएगा मैच
  3. कोहली रह सकते हैं बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीमित ओवरों की सीरीज के बाद पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे. इसके बाद वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.

यह भी देखें- VIDEO: जब विराट कोहली थे फील्डिंग में बिजी, तब पीछे चल रहा था ब्रेक डांस

कोहली ने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की 12 रन से हार के बाद कहा, ‘मैं कल सुबह उठने के बाद देखूंगा कि मैं प्रैक्टिस मैच (Practice Match) में खेल सकता हूं या नहीं. इसमें खेलना या नहीं खेलना का फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा. मैं अपने फिजियो ( Physio) के पास जाऊंगा और उसी के बाद इस मैच में खेलने को लेकर फैसला करूंगा.’

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. भारत ने सीरीज 2-1 से जीती. कुल मिलाकर कोहली खुश हैं कि उनकी टीम ने मुश्किल हालात में जीत हासिल करने का तरीका पता कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘हम वापसी करने और विरोधी टीम को दहशत में रखने के तरीके ढूंढ रहे हैं और सीरीज में जीत से हमने 2020 सीजन का शानदार अंत किया.’ पिछले मैच की तरह कोहली के साथ आखिरी पलों में हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे और एक समय उन्होंने भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी.

कोहली ने कहा, ‘एक समय जब हार्दिक ने बड़े शॉट खेलने शुरू किए तो हमें लगा कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. हमने बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगता. अगर उस समय 30 रन की भागदारी निभाई गई होती तो हार्दिक के लिए काम आसान हो जाता.’

कोहली ने आस्ट्रेलिया के खेल प्रेमी दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी के खौफ के बावजूद बड़ी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मैंने दर्शकों की मौजूदगी का भी अहसास किया. इससे आपको हमेशा प्रेरणा मिलती है. कुछ अवसरों पर हमारे समर्थकों ने हमें मुश्किल हालात से बाहर निकलने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला. हम खिलाड़ियों को दर्शकों की ऊर्जा का भी फायदा मिला.’

टी20 सीरीज जीतने के बाद कोहली की नजर अब टेस्ट मैचों पर है और उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम 2 साल पहले यहां अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम से मजबूत है. उन्होंने कहा, ‘हमें टेस्ट मैचों में भी यही प्रतिस्पर्धी रवैया अपनाना होगा. हमें यहां खेलने का अनुभव है और हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं. हमें सीजन दर सीजन अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा. मुझे पूरा यकीन है कि वर्तमान टीम पिछली बार की टीम से ज्यादा मजबूत है.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news