Virat Kohli के इस पार्टनर का टूट जाएगा ख्वाब? नहीं मिलेगा T20 World Cup 2021 में मौका!
Advertisement
trendingNow1973619

Virat Kohli के इस पार्टनर का टूट जाएगा ख्वाब? नहीं मिलेगा T20 World Cup 2021 में मौका!

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा, लेकिन इस ग्लोबल टूर्नामेंट में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के खेलने की उम्मीद न के बराबर है.

देवदत्त पडिक्कल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए कभी भी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो सकता है, लेकिन 15 सदस्यीय स्क्वाड में विराट कोहली (Virat Kohli) के पार्टनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का शामिल होना मुश्किल है.

  1. पडिक्कल का T20 WC खेलना मुश्किल
  2. केएल राहुल काट सकते हैं पडिक्कल का पत्ता
  3. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा WC

केएल राहुल काटेंगे पडिक्कल का पत्ता?

क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि कि केएल राहुल (KL Rahul) ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग पार्टनर होंगे, क्योंकि देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) प्रदर्शन हाल की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में कुछ खास नहीं रहा.
 

fallback

श्रीलंका में नाकाम रहे पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे. उन्होंने अपने डेब्यू  टी-20 इंटरनेशनल मैच में 23 बॉल में 29 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में वो 15 गेंदों में 9 रन ही बना पाए. ऐसे में उनकी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 
 

fallback

राहुल को पडिक्कल से ज्यादा तजुर्बा 

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 49 मैचों में 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ उनका स्ट्राइक रेट 142.19 और औसत 39.92 रहा. वहीं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को सिर्फ 2 मैंचों का तजुर्बा है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट किसी तरह का रिस्क उठाना नहीं चाहेगी.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: हेडिंग्ले में दिखा विराट कोहली का जबरा फैन, यूं किया अपनी दीवानगी का इजहार

विराट के बैटिंग पार्टनर हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा है. वो अक्सर विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हैं. पडिक्कल ने अब तक 21 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.40 की औसत और 131.75 की स्ट्राइक रेट से 668 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उनके टी-20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने की उम्मीद है.
 

fallback

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित 15 भारतीय खिलाड़ी- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. रिजर्व प्लेयर्स- वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), टी नटराजन और राहुल चाहर.

VIDEO

Trending news