शुभमन गिल पर फिदा हुए विराट कोहली, बोले, "जब मैं 19 साल का था, उसका 10% भी नहीं था'
topStories1hindi493373

शुभमन गिल पर फिदा हुए विराट कोहली, बोले, "जब मैं 19 साल का था, उसका 10% भी नहीं था'

शुभमन अंडर 19 विश्वकप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले साल आईसीसी की इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.

शुभमन गिल पर फिदा हुए विराट कोहली, बोले,

माउंट माउंगानुइ (न्यूजीलैंड): भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि युवा शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देख उन्होंने महसूस किया कि जब वह 19 बरस के थे तो इस बल्लेबाज के मुकाबले 10 फीसदी प्रतिभा भी उनमें नहीं थी. कोहली ने कहा, "कुछ असाधारण प्रतिभा सामने आ रही हैं. आपने देखा कि पृथ्वी शॉ ने मौकों का पूरा फायदा उठाया. शुभमन भी काफी रोमांचक प्रतिभा है." उन्होंने कहा, "मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था, जब मैं 19 बरस का था तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था."  


लाइव टीवी

Trending news