गौतम गंभीर ने कोहली को लेकर कही ऐसी बात, पसंद नहीं कर पाएंगे विराट के फैंस
Advertisement
trendingNow11030098

गौतम गंभीर ने कोहली को लेकर कही ऐसी बात, पसंद नहीं कर पाएंगे विराट के फैंस

गौतम गंभीर ने भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर की ये बात कुछ हद तक विराट कोहली के फैंस को नाराज कर सकती है. बता दें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Virat Kohli and Gautam Gambhir

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर की ये बात कुछ हद तक विराट कोहली के फैंस को नाराज कर सकती है. दरअसल, गौतम गंभीर का कहना है कि टी20 इंटरनेशनल में जब विराट कोहली आराम के बाद वापस लौटेंगे, तो उनके बैटिंग नंबर में बदलाव करना होगा. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर विराट कोहली वापस टी20 टीम में आते भी हैं, तब भी सूर्यकुमार यादव को ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. 

  1. कोहली को लेकर गंभीर ने कही ऐसी बात
  2. पसंद नहीं कर पाएंगे विराट के फैंस
  3. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत 

कोहली को लेकर गंभीर ने कही ऐसी बात

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. विराट कोहली के नहीं होने की वजह से सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया. गौतम गंभीर का कहना है कि विराट कोहली के टी20 टीम में वापस आने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. गंभीर के मुताबिक इससे भारतीय टीम को एक मोमेंटम मिलेगा.

पसंद नहीं कर पाएंगे विराट के फैंस

गंभीर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव के पास कई ऑप्शन है. वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और वो 360 डिग्री प्लेयर हैं. यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है. विराट कोहली के वापस आने पर भी मैं यहीं चाहूंगा कि सूर्यकुमार यादव ही तीसरे नंबर पर बैटिंग करें और विराट कोहली चौथे नंबर पर आएं. इससे भारत को एक मोमेंटम मिल जाएगा, क्योंकि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और के एल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आपके बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. चौथे नंबर पर आकर स्टीव स्मिथ की तरह विराट एंकर की भूमिका निभा सकते हैं.'

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत 

बता दें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन फिफ्टी लगाने से महज 2 रनों से चूक गए.

Trending news