न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने Virat Kohli के साथ की ये हरकत, जीत के जश्न में सारी हदें पार
Advertisement
trendingNow1928605

न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने Virat Kohli के साथ की ये हरकत, जीत के जश्न में सारी हदें पार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कुछ फैंस ने सारी हदें पारी कर दी है. उन्होंने एक तस्वीर के जरिए विराट कोहली को नीचा दिखाया है.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में धूल चटा दी. इसी के साथ कीवी टीम दुनिया की पहली टेस्ट चैम्पियन बन गई है. क्रिकेट के इतिहास के 144 सालों में पहली बार दुनिया को न्यूजीलैंड के रूप में उनका पहला टेस्ट चैम्पियन मिल गया है. हालांकि जीत के इस जोश में न्यूजीलैंड के कुछ फैंस ने सारी हदें पारी कर दी. 

  1. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीता न्यूजीलैंड 
  2. न्यूजीलैंड के फैंस ने की सारी हदें पार
  3. एक तस्वीर के जरिए विराट कोहली को दिखाया गया नीचा 

न्यूजीलैंड के फैंस ने की सारी हदें पार

दरअसल न्यूजीलैंड की वेबसाइट AccNZ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में एक महिला ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांधा हुआ है और रस्सी हाथ में पकड़ी है. जो महिला है उसे इस फोटो में काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) दिखाया गया है. वहीं जिसके गले में पट्टा बंधा हुआ है उसे विराट कोहली (Virat Kohli) दिखाया गया है. 

इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद से ही भारतीय फैंस गुस्से में हैं और इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. जहां एक ओर न्यूजीलैंड की टीम को खेल भावना के लिए जाना जाता है वहीं कीवी फैंस के इस व्यवहार से लोग निराश हैं.

बता दें कि फाइनल मुकाबले में दोनों पारियों में काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट किया. वहीं पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में 2 विकेट.

VIDEO

जीत के बाद मैदान पर फैंस ने की थी ये हरकत

न्यूजालैंड की जीत के बाद स्टैंड्स में फैंस खुशी से पागल हो गए. कीवी टीम को सपोर्ट करने आए फैंस ने जीत के बाद अपनी शर्ट उतराना शुरू किया. थोड़ी देर में स्टैंड्स में बैठे लगभग हर फैन शर्ट-लेस हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. 

न्यूज़ीलैंड फैंस के इस व्यवहार के लिए ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने सबसे माफी भी मांगी है. नीशम ने उस भारतीय फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं. लोगों की हिम्मत कैसे हुई 'नोट चेक करने' अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की'.

न्यूजीलैंड की टीम बनी चैंपियन

भारतीय खिलाड़ियों ने जहां इस मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी पारी में सभी पूरी तरह फ्लॉप रहे. बल्लेबाजी में भारत सिर्फ 170 रन पर सिमट गया. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं चल पाए. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन को छोड़कर एक भी गेंदबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.

Trending news