Virat Kohli: भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से हट गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्होंने इसके लिए आग्रह किया था, जिसे बोर्ड ने मान लिया है.
Trending Photos
Virat Kohli, IND vs ENG Test : दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इसके लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि विराट कोहली आज 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचे, जहां कई दिग्गज हस्तियों के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. इसी बीच ये खबर आई.
व्यक्तिगत कारणों से हटे विराट
35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट से हट गए हैं. विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया था. विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां हैं, जिनकी वजह से वह सीरीज के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाएंगे.
बोर्ड ने मान ली रिक्वेस्ट
बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड व टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है. बीसीसीआई मीडिया और फैंस से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें. भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए फोकस रहना चाहिए.' विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा.
25 जनवरी से टेस्ट सीरीज
तारीख | मैच | वेन्यू |
25-29 जनवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट | हैदराबाद |
2-6 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट | विशाखापत्तनम |
15-19 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट | राजकोट |
23-27 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट | रांची |
7-11 मार्च 2024 | भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट | धर्मशाला |
जबर्दस्त है करियर
विराट ने अभी तक के करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं और 29 शतक व 30 अर्धशतकों की मदद से कुल 8848 रन जोड़े हैं. इसके अलावा 292 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने रिकॉर्ड 50 शतक ठोकते हुए 13848 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतकों की बदौलत 4037 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान.