IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमों के लिए बेहद बुरी खबर, वजह जान निराश रह जाएंगे फैंस
Advertisement
trendingNow11616454

IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमों के लिए बेहद बुरी खबर, वजह जान निराश रह जाएंगे फैंस

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार दोपहर से खेला जाना है. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी में शुरू होगा लेकिन इससे पहले फैंस और दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. भारत ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.    

 

IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमों के लिए बेहद बुरी खबर, वजह जान निराश रह जाएंगे फैंस

Visakhapatnam ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार दोपहर से खेला जाना है. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी में शुरू होगा लेकिन इससे पहले फैंस और दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. भारत ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. मुंबई वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. 

फैंस के लिए आई बुरी खबर 

विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है. मुकाबले से पहले विशाखापट्टनम में जमकर बारिश हो रही है. शहर में मैच से एक दिन पहले जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते मुकाबला धुलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. मौसम की रिपोर्ट के अनुसार मैच वाले दिन भी मैदान में काले बदल छाए रह सकते हैं. शाम के समय में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. ऐसे में साफ है कि अगर बारिश होती है तो मैच में खलल जरूर पड़ेगा. देखने वाली बात यह होगी कि मैच बारिश के कारण मैच का क्या होने वाला है .

पहले वनडे में जीता भारत 

पहले वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी को न्योता दिया. भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा शमी-सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रनों पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 4 विकेट जल्दी गिर गए लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा मैच को अंत तक ले गए और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. 

वनडे के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news