World Cup 2019: क्रिकेट के सबसे बड़े दबंग ने कहा, जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है
Advertisement

World Cup 2019: क्रिकेट के सबसे बड़े दबंग ने कहा, जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है

विवियन रिचडर्स ने कहा, ‘मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं. लोग आक्रामकता (एरोगेंस) की बात करते हैं, लेकिन यह अपने आप में यकीन करना होता है.’

विराट कोहली तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं. (फोटो: ANI)

लंदन: विश्व क्रिकेट के मौजूदा दौर में जब बेस्ट बैट्समैन की बात होती है तो चार नाम सामने आते हैं. इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और इंग्लैंड के जो रूट शामिल हैं. लेकिन जब इन चारों की तुलना होती हो, तो पहला नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. वे इन चारों बल्लेबाजों में से अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में दबदबा रखता है. विराट की इस श्रेष्ठता पर अब दुनिया के सबसे दबंग क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने भी मुहर लगा दी है. 

क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि वे विराट कोहली को पसंद करते हैं क्योंकि खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वह कोहली के पास भी है. वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स के मुताबिक कोहली अपनी बल्लेबाजी शैली और मैदान पर अपने एटीट्यूड से उन्हें उनके खेल की याद दिलाते हैं. 1974 से 1991 के बीच खेलने वाले विव अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर थे. वसीम अकरम के मुताबिक वे ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें छेड़ना (स्लेजिंग) सबसे महंगा पड़ता था. ऐसा करने पर वे उस गेंदबाज की धुर्रे बिखेर देते थे. सचिन तेंदुलकर भी विवियन को अपना आदर्श खिलाड़ी मानते हैं. 

यह भी देखें: VIDEO: चैंपियंस लीग के फाइनल में मैदान पर स्विमसूट में घुस आई मॉडल, फिर दिखा ये नजारा...

विवियन रिचडर्स ने इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019 कॉन्क्लेव में कहा, ‘मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं. लोग आक्रामकता (एरोगेंस) की बात करते हैं, लेकिन यह अपने आप में यकीन करना होता है. यह अपने घर की चाभी अपने पास होने जैसा है. विराट में काफी कुछ ऐसा है, जो मुझे खुद के खेल की याद दिलाता है. जो उस समय मेरे पास था, वह आज विराट के पास है.’ 

fallback
विवियन रिचर्ड्स ने 1979 के विश्व कप फाइनल में शतक बनाया था. (फाइल फोटो) 

रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं. बकौल रिचर्ड्स, ‘मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है. विराट को जो आत्मबल हासिल है, वह एक रात में नहीं मिलता. या तो इसे आपमें समाया गया है या फिर आपने इसके साथ ही जन्म लिया है. वे फाइटर हैं और किसी और से अधिक अपनी टीम की रक्षा करते हैं.’

विव जैसे महान खिलाड़ी की तारीफों के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ आईसीसी विश्व कप -2019 में अपने अभियान का आगाज पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए करेंगे. भारत जहां अपना पहला मैच खेलेगा वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैच हार चुकी है. उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार मिली है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ दू प्लेसिस ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम भारत के साथ होने वाले तीसरे मुकाबले के साथ जोरदार वापसी करेगी.

Trending news