Bridgetown Test: होल्डर की रिकॉर्ड पारी से विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 600 से बड़ा लक्ष्य
topStories1hindi492664

Bridgetown Test: होल्डर की रिकॉर्ड पारी से विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 600 से बड़ा लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीतने के लिए 628 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने जवाब में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं. 

Bridgetown Test: होल्डर की रिकॉर्ड पारी से विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 600 से बड़ा लक्ष्य

ब्रिजटाउन: मेजबान वेस्टइंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (202) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ (West Indies vs England) पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. उसने मैच (Bridgetown Test) के तीसरे दिन शुक्रवार (25 जनवरी) को इंग्लैंड के सामने 628 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news