EXPLAINER: बॉक्सिंग डे टेस्ट का क्या है इतिहास, क्यों पड़ा नाम... कब हुआ पहला मैच, भारत का कैसा है रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12026042

EXPLAINER: बॉक्सिंग डे टेस्ट का क्या है इतिहास, क्यों पड़ा नाम... कब हुआ पहला मैच, भारत का कैसा है रिकॉर्ड

IND vs SA, Boxing Day Test: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. एक तरफ इन दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होनी है तो वहीं, इसी दिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होना है.

EXPLAINER: बॉक्सिंग डे टेस्ट का क्या है इतिहास, क्यों पड़ा नाम... कब हुआ पहला मैच, भारत का कैसा है रिकॉर्ड

Boxing Day Test History: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ करेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान की 26 दिसंबर को ही सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी. ये मैच भी बॉक्सिंग दे टेस्ट होगा जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. क्या आप जानते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास? आखिर 26 दिसंबर को ही क्यों होता है यह मुकाबला. इसकी शुरुआत कब हुई थी. भारत का बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड. आइए जानते हैं...

26 दिसंबर को ही क्यों होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

'बॉक्सिंग डे' क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों में मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद-टोबैगो और साउथ अफ्रीका समेत अन्य भी शामिल हैं. ऐसा कहा जाता है कि 1800 के दशक में रानी विक्टोरिया के शासन में निचले ब्रिटिश समाज के नौकरों को क्रिसमस के दौरान अपने मालिकों से हाथ से चुने गए गिफ्ट दिए जाते थे. इन गिफ्ट्स को 'क्रिसमस बॉक्स' कहा जाता था. इसलिए इस दिन को 'बॉक्सिंग डे' कहा जाने लगा और इस दिन होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट नाम दिया गया.

कब हुई बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत?

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले घरेलू क्रिकेट में इसकी शुरुआत 1892 में हुई. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट से इस खेल मैच की शुरुआत हुई. क्रिसमस के समय विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया किया गया था, लेकिन वह टेस्ट 26 दिसंबर को शुरू नहीं हुआ था. इसके बजाय, यह 22 दिसंबर को शुरू हुआ था और मैच का पांचवां दिन बॉक्सिंग डे था.

बॉक्सिंग डे के दिन टेस्ट मैच की शुरुआत 1968 में हुई

बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच 1968 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर थी. 1980 के बाद से ऑस्ट्रेलिया हर साल 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एक बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता रहा है. केवल तीन बार टेस्ट क्रिसमस से पहले शुरू हुआ और 26 दिसंबर या इसके बाद तक चला. 1984, 1988 और 1994 में ऐसा हुआ. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम अब हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है. वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देश भी इस दिन बॉक्सिंग डे का आयोजन करते हैं.

भारत ने 1985 खेला पहला मैच 

भारतीय टीम ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह मैच मेलबर्न में हुआ था जिसका नतीजा नहीं निकला और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस समय दिग्गज कपिल देव भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे. ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग मैथ्यूज और एलन बॉर्डर ने इस मैच में शतक जड़े थे. वहीं, भारत के क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसकर और कप्तान कपिल देव की अर्धशकीय पारियों और रवि शास्त्री-शिवलाल यादव की घातक गेंदबाजी के चलते भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा रहा था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अब तक हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आंकड़े देखें तो दोनों के बीच 1992 में पहला मैच हुआ. इसे मिलाकर टीम अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं. इसमें भारतीय टीम को सिर्फ 2 में ही जीत मिली है. वहीं, मेजबान टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है. भारत ने अपने पिछले(2021 में ) साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 113 रन से हराया था. वहीं, इससे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 87 रन से जीत मिली थी.

IND-SA बॉक्सिंग डे टेस्ट रिकॉर्ड

1992 - साउथ अफ्रीका vs भारत(पोर्ट एलिजाबेथ) - SA 9 विकेट से जीता
1996 - साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 328 रन से जीता 
2006 - साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 174 रन से जीता
2010 - साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) - IND 87 रन से जीता   
2013 - साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 10 विकेट से जीता 
2021 - साउथ अफ्रीका vs भारत(सेंचुरियन) - IND 113 रनों से जीता 

भारत के ओवरऑल आंकड़े

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत के ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो अब तक इंडिया ने 17 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं. इनमें टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिल सकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे. इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं.

भारत द्वारा खेले गए सभी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच

1985 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - मैच ड्रॉ, 
1987 - भारत vs वेस्टइंडीज(कोलकाता) - मैच ड्रॉ
1991 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - AUS 8 विकेट से जीता  
1992 - साउथ अफ्रीका vs भारत(पोर्ट एलिजाबेथ) - SA 9 विकेट से जीता 
1996 - साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 328 रन से जीता 
1998 - न्यूजीलैंड vs भारत(वेलिंगटन) - NZ 4 विकेट से जीता 
1999 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - AUS 180 रन से जीता 
2003 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - AUS 9 विकेट से जीता 
2006 - साउथ अफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 174 रन से जीता 
2007 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - AUS 337 रनों से जीता 
2010 - साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) - IND 87 रन से जीता 
2011 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - AUS 122 रनों से जीता
2013 - साउथअफ्रीका vs भारत(डरबन) - SA 10 विकेट से जीता
2014 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - मैच ड्रॉ
2018 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - IND 137 रन से जीता
2020 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत(मेलबर्न) - IND 8 विकेट से जीता
2021 - साउथ अफ्रीका vs भारत(सेंचुरियन) - IND113 रनों से जीता 

विराट कोहली की कप्तानी में भारत नहीं हारा एक भी बॉक्सिंग डे टेस्ट 

भारतीय टीम ने 1985 से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलती आ रही है, लेकिन एमएस धोनी और विराट कोहली ही ऐसे कप्तान है जो भारत को इस मैच में जिता पाए हैं. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार बॉक्सिंग टेस्ट मैच भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद को विराट कोहली ने तो कमाल ही कर दिया. उनकी कप्तानी में भारत ने आज तक एक भी बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं गंवाया है. भारत ने 2018, 2020 में ऑस्ट्रेलिया और साल 2021 में साउथ अफ्रीका को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मात दी थी. अब रोहित शर्मा से फैंस को जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीदें हैं.

2013 के बाद से बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं हारा भारत

भारतीय टीम को आखिरी बार 2013 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार मिली थी. इसके बाद से भारत ने 4 मैच खेले, जिसमें 3 जीते और 1 ड्रॉ रहा. साउथ अफ्रीका ने 2013 में भारत को 10 विकेट से मात दी थी. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मैच ड्रॉ रहा. वहीं, 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से मेलबर्न में मात दी. 2020 में एक बार फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया. मेलबर्न में ही हुए मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद भारत ने 2021 में सेंचुरियन में मेजबान साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया. ऐसे में भारत की नजरें 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज कर यह सिलसिला बरकरार रखना पर होंगी.

Trending news