Sachin-Dhoni: जब सचिन ने ठुकराई थी भारत की कप्तानी...सिफारिश पर धोनी को मिली कमान, तेंदुलकर का बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12171631

Sachin-Dhoni: जब सचिन ने ठुकराई थी भारत की कप्तानी...सिफारिश पर धोनी को मिली कमान, तेंदुलकर का बड़ा खुलासा

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने हमेशा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की सराहना की है. उनका मानना है कि धोनी काफी सहज हैं और सही निर्णय लेते हैं. उन्होंने 2007 में नेतृत्व के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक धोनी के नाम की सिफारिश की थी.

Sachin-Dhoni: जब सचिन ने ठुकराई थी भारत की कप्तानी...सिफारिश पर धोनी को मिली कमान, तेंदुलकर का बड़ा खुलासा

Sachin Tendulkar-MS Dhoni: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने हमेशा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की सराहना की है. उनका मानना है कि धोनी काफी सहज हैं और सही निर्णय लेते हैं. उन्होंने 2007 में नेतृत्व के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक धोनी के नाम की सिफारिश की थी. इसका खुलासा तेंदुलकर ने खुद आईपीएल 2024 के दौरान किया है. उन्हें भी कप्तानी का ऑफर मिला था, लेकिन वह इससे दूर रहना चाहते थे.

सचिन के भरोसे पर खड़े उतरे धोनी

धोनी को लेकर तेंदुलकर की सोच सही साबित हुई. माही ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचाया. उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. उसके बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी भी जीता था. तेंदुलकर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बातचीत में खुलासा किया कि 2007 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप में हार के बाद उन्हें कप्तानी की पेशकश की गई थी, लेकिन वह अच्छी स्थिति में नहीं. इसके बजाय सचिन ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को धोनी के नाम की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें: Watch: 25 गेंद, 64 रन, कोलकाता में आंद्रे रसेल की सुनामी, हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, VIDEO

शरद पवार ने तेंदुलकर को दिया था ऑफर

सचिन ने कहा, ''2007 में बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने मुझसे भारत का नेतृत्व करने के लिए कहा था. मैंने कहा कि मेरा शरीर बहुत खराब स्थिति में है, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कप्तान होगा जो कभी-कभार ड्रेसिंग रूम में जाएगा और उसके टखने में पट्टी बंधी हो. हमारी टीम के साथ ऐसा होना सही बात नहीं है. एमएस धोनी के बारे में मेरा विचार बहुत अच्छा रहा है क्योंकि मैं स्लिप में फील्डिंग करता रहा हूं और उनके साथ कई बार बातचीत की है. हमेशा मैं उनसे पूछता था आप इस स्थिति में क्या करते और उनका जवाब संतुलित होता था. वह बहुत सहज हैं.''

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े सारे रिकॉर्ड, क्रिस गेल से लेकर धोनी-रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: बिजली की रफ्तार से ऋषभ पंत ने की स्टम्पिंग, बल्लेबाज के उड़ाए होश; वीडियो वायरल

धोनी का दिमाग बहुत स्थिर: सचिन

सचिन ने कहा, ''उनका दिमाग बहुत स्थिर है, वह शांत हैं, वह सहज हैं और वह सही निर्णय लेते हैं. उस समय मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष से उनकी सिफारिश की और कहा मैं उनमें नेतृत्व के गुण देखता हूं, इसलिए आपको उन पर विचार करना चाहिए.'' धोनी ने आईसीसी ट्रॉफी के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पांच आईपीएल और दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीते हैं. माही ने 2010 और 2016 में भारत को एशिया कप भी दिलाया था.

Trending news