Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की टीम वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है.
Trending Photos
Womens Emerging Asia Cup 2023: वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Womens Emerging Asia Cup 2023) हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है. महिला पाकिस्तान-ए (Pakistan A Women) टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच महिला पाकिस्तान-ए और बांग्लादेश-ए की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हार का सामना करना पड़ा है.
एशिया कप 2023 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में महिला बांग्लादेश-ए (Bangladesh A Women) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 7 विकेट के नुकासान पर 59 रन बनाए थे. 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला पाकिस्तान-ए (Pakistan A Women) टीम 53 रन ही बना सकी. आपको बता दें ये मैच बारिश के चलते 9-9 ओवर का ही खेला गया था. वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में बांग्लादेश-ए का सामना महिला इंडिया-ए (India A Women) टीम से होगा.
#WomensEmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/zmglortRXW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 20, 2023
बिना मैच खेले फाइनल में पहुंचा भारत
महिला इंडिया-ए (India A Women) और श्रीलंका-ए (Sri Lanka A Women) की टीम के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 19 जून को बारिश के चलते नहीं खेला जा सका. हालांकि इस अहम मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था. लेकिन बारिश के चलते आज भी इस मैच में एक भी गेंद नही फेंकीं जा सकी. भारतीय टीम ग्रुप-A की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के आधार पर फाइनल में जगह बना पाई है.
पूरे टर्नामेंट में खेला केवल एक मैच
महिला इंडिया-ए (India A Women) की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल एक ही मैच खेल सकी है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 13 जून को हांगकांग के खिलाफ खेला था. जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया था. इस मैच में हांगकांग की पूरी टीम केवल 34 रन पर आउट हो गई थी. इंडिया ए ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया था. अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.