Pakistan World Cup Semi Final: न्यूजीलैंड टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत ज्यादा हैं, लेकिन पाकिस्तान के लिए अभी भी सभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं. पाकिस्तान को अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है और उस मैच में उसे एक बड़ा चमत्कार करना होगा.
Trending Photos
How Pakistan qualify for world Cup Semi Final: न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेलब में नंबर चार पर पहुंच गया. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भी काफी बेहतर है. ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत ज्यादा हैं और पाकिस्तान टीम को झटका लगा है. हालांकि, पाकिस्तान के लिए अभी सभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं, लेकिन अब उसे किसी चमत्कार की ही उम्मीद है. पाकिस्तान को अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है और उस मैच में उसे एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे कर सकता है क्वालीफाई?
पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी रास्ता बचा है. लेकिन, इसके लिए उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ ही बड़ा चमत्कार करना होगा. पाकिस्तान टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हार जाती है तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा. पाकिस्तान के लिए अब यही एक विकल्प है.
पाकिस्तान टीम के 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल मे पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड की टीम 9 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान को अब इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा और नेट रन रेट भी सुधारना होगा. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.743 है, जबकि पाकिस्तान टीम का नेट रन रेट 0.036 है. पाकिस्तान को जीत के साथ ही अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड के बेहतर करना होगा.
पाकिस्तान को करना होगा ये चमत्कार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड के बेहतर करने के लिए चमत्कार करना होगा. इसके लिए अगर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, अगर पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है तो उसे हर हाल में लक्ष्य को 3 ओवर के अंदर हासिल करना होगा. इससे उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड के बेहतर हो जाएगा और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
सेमीफाइनल को लेकर जमकर उड़ रहा मजाक
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करे और 350 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड टीम को ड्रेसिंग रूम में लॉक कर दे.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर इस्लामाबाद एयरपोर्ट का नाम सेमीफाइनल रख दिया जाए तो पाकिस्तानी टीम पहुंच जाएगी.'
वसीम अकरम ने भी बताया लॉक करने वाला फनी फॉर्मूला
वसीम अकरम ने भी मजाक के तौर पर ड्रेसिंग रूम में लॉक करने वाला फॉर्मूला बताया है. 'Asports' चैनल से बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले बैटिंग करते हुए 500 रन बनाए. फिर पूरी इंग्लैंड टीम को 20 मिनट के लिए ड्रेसिंग रूम में बंद कर दे, जिससे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को टाइम आउट दे दिया जाएगा और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.