WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम को Jasprit Bumrah से एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Champioship के फाइनल में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
जहां WTC फाइनल में हर गेंदबाज भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए कोशिश में लगा हुआ है वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे स्टार गेंदबाज ने सबको निराश किया. बुमराह पूरे WTC फाइनल में अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. पहली पारी में जहां बुमराह की झोली एकदम खाली रही वहीं दूसरी पारी में भी उनका जादू जरा भी नहीं चला.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) WTC फाइनल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों का ये तक कहना है कि ये हमारा बुमराह नहीं है.
Indians Right Now#BCCI #WTCFinal2021#ICCWTCFinal #bumrah#RaviShastri pic.twitter.com/a8Zf2Eh9Rh
— HASAN AHMED (@HASANAHMEDST786) June 23, 2021
Bumrah already Cost us an ICC champions Trophy in 2017 by bowling a No ball to Fakhar Zaman now this #WTC21 .#INDvNZ#WTC2021Final pic.twitter.com/l51RoeqsJk
— Kachra Seth (@Kachra_Se) June 23, 2021
Bumrah's Balling in #WTC21 #INDvsNZ #WTC2021Final #ICCWorldTestChampionship pic.twitter.com/ZCx6QGN7wP
— Prateek Shrivastava (@PrateekFrom_Ind) June 23, 2021
Dear Bumrah : pic.twitter.com/1QgPJfmYot
— चौधरी (@Choudhary_ji123) June 23, 2021
भारत पर अब WTC फाइनल को हार का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया ने आज के दिन की शुरुआत 64 रन पर दो विकेट के साथ की थी. लेकिन अब अपने 10 विकेट खोकर टीम इंडिया मुश्किल में है. न्यूजीलैंड अब इस मैच को जीतने के काफी करीब है और अभी भी उनके 8 विकेट बाकि हैं.