WTC Points Teable: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की तरह था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर फैंस की उम्मीदें टूट चुकी हैं. लेकिन अभी टीम इंडिया का पत्ता इस रेस से पूरी तरह नहीं कटा है.
Trending Photos
WTC Points Teable: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की स्थिति के समान था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर फैंस की उम्मीदें टूट चुकी हैं. लेकिन अभी टीम इंडिया का पत्ता इस रेस से पूरी तरह नहीं कटा है. अभी तक टीम इंडिया खुद के दम पर फाइनल की लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन अब खुद के साथ दूसरी टीम पर भी निर्भर रहना होगा.
तीसरे नंबर पर भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक फाइनलिस्ट तय हो चुका है. पाकिस्तान को मात देकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में सरप्राइज एंट्री की. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार है. मेलबर्न में 184 रन की जीत के बाद कंगारू टीम के अंको का प्रतिशत 58.89 से बढ़कर 61.46 हो गया है. वहीं, टीम इंडिया को भले ही स्पॉट का घाटा नहीं हुआ लेकिन अंक प्रतिशत 55.88 से गिरकर 52.78 आ चुका है.
हर हाल में जीतना होगा सिडनी टेस्ट
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल का रास्ता साफ है लेकिन एक उलटफेर कंगारू टीम का पत्ता फाइनल से साफ कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया को अभी फाइनल से पहले 3 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें टीम 2 टेस्ट की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अगर भारतीय टीम सिडनी में जीत दर्ज करती है तो इसके बाद श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: 'विराट को और मौके...' संन्यास की होड़ के बीच दिग्गज बना ढाल, तराजू पर कोहली-रोहित
ड्रॉ से नहीं चलेगा काम
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. अगर बचे हुए तीनों टेस्ट में कंगारू टीम हारती है तो भारत की फाइनल में सीधी एंट्री हो सकती है. लेकिन श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया से जीतना नामुमकिन सा है. यदि एक भी मुकाबला ड्रॉ भी होता है तो भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना लेगी.