WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान
Advertisement
trendingNow12441728

WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान

World Test Championship WTC Points Table 2023-25: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.  बांग्लादेश चौथे दिन के अपने स्कोर 158/4 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम चौथे दिन 234 रनों पर सिमट गई.

WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान

World Test Championship WTC Points Table 2023-25: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.  बांग्लादेश चौथे दिन के अपने स्कोर 158/4 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम चौथे दिन 234 रनों पर सिमट गई. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 82 रन बनाए. अश्विन ने अपनी 37वीं टेस्ट विकेट हॉल पूरी की और 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक भी लगाया था. इसके अलावा पहली पारी में 2 विकेट भी झटके थे. अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अपनी बढ़त को मजबूत किया. पॉइंट्स टेबल में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला. 10 मैचों में सात जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का अंक प्रतिशत (PCT) 71.67 है. ऑस्ट्रेलिया 62.50 के PCT के साथ दूसरे स्थान पर है. बता दें कि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है. भारत 2021 और 2023 के फाइनल में हार गया था. अब टीम इंडिया की नजर 2025 फाइनल जीतने पर है. इस बार खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: 280 रन से जीते...चेन्नई में चमके भारत के सितारे, ये हैं बांग्लादेश पर प्रचंड जीत के 5 हीरो

बांग्लादेश को लगा झटका

दूसरी ओर, इस हार के साथ बांग्लादेश छठे स्थान पर गिर गया है. उसका PCT 39.29 हो गया है. उसके बाद कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करने का मौका होगा. हालांकि, टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल ही लग रहा है. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: तैयार हुई टीम इंडिया की नई 'त्रिमूर्ति', अगले कई साल टेस्ट क्रिकेट में बजेगा भारत का डंका

मैच में क्या हुआ?

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया को 227 रन लीड हासिल हुई. भारत ने दूसरी पारी में 284/4 का स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया. शुभमन गिल ने नाबाद 119 और ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए. मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई. भारत ने 280 रन से मैच को जीत लिया. अश्विन ने 6 और जडेजा ने 3 विकेट लिए.

WTC पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट्स PCT
भारत 10 7 2 1 86 71.67
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
न्यूजीलैंड 6 3 3 0 36 50.00
श्रीलंका 7 3 4 0 36 42.86
इंग्लैंड 16 8 7 1 81 42.19
बांग्लादेश 7 3 4 0 33 39.29
साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 28 38.89
पाकिस्तान 7 2 5 0 16 19.05
वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

Trending news