Hrithik Roshan के Song पर झूमीं Dhanashree Verma, Maldives के Sunset का उठाया लुत्फ
Advertisement
trendingNow1859847

Hrithik Roshan के Song पर झूमीं Dhanashree Verma, Maldives के Sunset का उठाया लुत्फ

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. उनके पोस्ट पर लाखों व्यूज आते हैं.

मालदीव में धनश्री वर्मा (फोटो-Instagram/dhanashree9)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फिलहाल पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. इस कपल ने हाल में ही मालदीव (Maldives) में हनीमून (Honeymoon) मनाया है. धनश्री अपने लुक से फैंस को अक्सर दीवाना बनाती है. 

  1. धनश्री वर्मा का वीडियो वायरल
  2. मालदीव का वीडियो किया शेयर
  3. ऋतिक के गाने पर झूम उठीं

ऋतिक के गाने पर झूमीं धनश्री

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने मालदीव (Maldives) में अपने हॉलिडे का वीडियो शेयर की है जिसमें वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) के सॉन्ग 'सूरज की बाहों में' पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. उनके पीछे का व्यू बेहद शानदार है.

 

'स्टाइल क्वीन' हैं धनश्री

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने स्टाइल में कभी कमी नहीं करती. वो ब्लू फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. अपनी ड्रेस को उन्होंने बेज स्लीपर (Beige Slipper) के साथ पेयर किया है. वो जुल्फों को लहराती हुई मालदीव (Maldives) के सनसेट (Sunset) का लुत्फ उठा रही हैं. 

 

 

 यह भी पढ़ें- पिच विवाद: इंग्लिश दिग्गजों पर गावस्कर ने किया वार, तो वसीम जाफर ने ट्विटर पर की 'हेरा फेरी'

 

इस Resort में ठहरे चहल-धनश्री

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और  धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) मालदीव (Maldives) के खूबसूरत फेसडू आइलैंड (Fesdu Island) के डब्ल्यू मालदीव (W Maldives) रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. ये कपल लगातार हनीमून की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहा है. 

 

 

Trending news