D Gukesh: डी गुकेश ने 12 दिसंबर को सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन का रिकॉर्ड बनाया. गुकेश महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. लेकिन विश्वनाथ आनंद के महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गुकेश को काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं.
Trending Photos
D Gukesh: 12 दिसंबर 2024 महज 18 साल के डी गुकेश के लिए सबसे यादगार दिन साबित हुआ. उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन को मात देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. विश्वनाथ आनंद के बाद भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश ने भले कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन उन्हें विश्वनाथन के महारिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे.
अभी तक 2 भारतीय ही बने वर्ल्ड चैंपियन
चेस में अभी तक वर्ल्ड चैंपियन दो ही भारतीय बने हैं. पहला नाम विश्वनाथ आनंद का है, जिन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि 5 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने पहली बार साल 2000 में खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2007, 2008, 2010 और 2012 में भी वर्ल्ड चैंपियन बने. 5 बार वर्ल्ड चैंपियन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गुकेश को सालों लग सकते हैं.
चीन के लिरेन को चटाई धूल
गुकेश ने पिछले साल के चैंपियन डिंग लिरेन को रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई. यह निर्णायक मुकाबला था और लिरेन की एक गलती का फायदा उठाते हुए गुकेश ने मौके पर चौका लगा दिया. उन्होंने 10 साल पहले इस वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखा था और इसको पूरा करने के बाद गुकेश काफी भावुक नजर आए.
ये भी पढ़ें.. फटकार, विदाई और अब प्यार... संजीव गोयनका को आज भी खटक रही वो बात, केएल राहुल पर क्या बोल गए?
तोड़ा रूस के प्लेयर का रिकॉर्ड
18 साल में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रूस के दिग्गज गैरी कास्परोव के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था. गुकेश ने 7 साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया था और इसके बाद एक के बाद एक बुलंदियों को छूते गए.