भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुरेंदर कुमार ने अपने करियर को लेकर दिया ये बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1650950

भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुरेंदर कुमार ने अपने करियर को लेकर दिया ये बयान, जानिए क्या कहा

भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंदर कुमार का मानना है कि हॉकी मैच जीतने के लिए टीम का बैकलाइन मजबूत होना बेहद जरूरी है.

सुरेंदर कुमार भारतीय हॉकी टीम के मजबूत डिफेंडर हैं. (फोटो-IANS)

नई दिल्ली: सुरेंदर कुमार ने कई सालों की मेहनत से बतौर डिफेंडर की अपनी क्षमताओं को मजबूत किया और इसी के दम पर भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का अहम हिस्सा बने. इस मजबूत डिफेंडर को ध्रुव बत्रा प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 और परगट सिंह अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. हॉकी इंडिया (Hockey India) ये अवार्ड रविवार को देगी.  अपने नॉमिनेशन पर सुरेंदर ने कहा, "हम सभी इन अवॉर्ड्स की तरफ देख रहे हैं. जब यह अवार्ड पहले बेंगलुरू में हुए थे तब मैं राष्ट्रीय शिविर में आया ही था. मैंने कई टॉप खिलाड़ियों को ये अवार्ड लेते देखा, जो मेरे लिए प्ररेणा का बड़ा कारण रहे."

    1. सुरेंदर कुमार भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर हैं.
    2. उनके मुताबिक टीम के लिए डिफेंस बेहद जरूरी है.
    3. अपने हॉकी करियर की प्रोग्रेस से काफी खुश हैं सुरेंदर.

यह भी पढ़ें- भारत के महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन

हरियाणा के 26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने करियर की प्रोग्रेस से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "जिस तरह से मेरा हॉकी (Hockey) करियर आगे बढ़ रहा है, उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे अभी भी लगता है कि 2018 मेरे लिए काफी अहम रहा क्योंकि एशिया कप-2017 के बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था. मुझे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (Commonwealth Games 2018) खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, मेरे प्रशिक्षकों ने जो मुझे बताया, उस पर मैंने काम किया. राष्ट्रमंडल खेलों के बाद मैंने शिविर में जो समय बिताया, उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला."

सुरेंदर ने कहा कि मुख्य कोच ग्राहम रीड ने साफ कर दिया था कि मैच जीतने के लिए मजबूत डिफेंस को होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "ग्राहम के मार्गदर्शन में, अटैक पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि मजबूत डिफेंस से ही मैच जीते जाते हैं और हमारा डिफेंस, फॉरवर्ड से शुरू होता है. एक टीम के तौर पर हमने अच्छी तरक्की की है. टोक्यो ओलंपिक पर हमारा ध्यान है. हम जानते हैं कि एफआईएच प्रो हॉकी लीग (FIH Pro Hockey Legue) में आने वाले मैच हमें विश्व रैंकिंग मजबूत करने में मदद करेंगे."
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news