एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की
Advertisement
trendingNow1459633

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की

भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने एक के बाद एक गोल दागकर पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की

मस्कट : ओमान में खेली जा रही एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से रौंद दिया. इस तरह से टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी  जीत हासिल की. पहले ही मिनट में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गोल कर टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा दिया था. इरफान जूनियर ने पहले ही मिनट में ये गोल किया. लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की अच्छे से खबर ली. भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने एक के बाद एक गोल दागकर पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया.

इससे पहले भारत ने ओमान को 11-0 के भारी अंतर से शिकस्त दी थी. दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां जारी हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी की विजयी शुरुआत की थी. भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार देर रात खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ओमान को 11-0 से मात दी.

Trending news