भारत ने इस चैम्पियनशिप की विभिन्न स्पर्धाओं के लिए कुल 137 खिलाड़ियों का दल भेजा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया में जारी 18वीं एशियाई रोलर-स्केटिंग चैम्पियनशिप के आर्टिस्टिक इवेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक अपने नाम किए, जिनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 15 सितम्बर तक दक्षिण कोरिया में किया जा रहा है. आर्टिस्टिक इवेंट का समापन शुक्रवार को हो गया. भारत ने इस चैम्पियनशिप की विभिन्न स्पर्धाओं के लिए कुल 137 खिलाड़ियों का दल भेजा है.
आर्टिस्टिक स्पर्धा में भारत की ओर से कुल 29 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 26 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन कर तीन गोल्ड, 13 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.
लड़कों के फिगर स्केटिंग के कैडेट कैटेगरी (उम्र 10-13 वर्ष) में द्वीप आनंग शाह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि लड़कियों की फिगर स्केटिंग की कैडेट कैटेगरी में साई समहिता अकुला ने सोना जीता.
भारत को तीसरा गोल्ड लड़कियों की फिगर स्केटिंग की जूनियर कैटेगरी (उम्र 12 से 16 वर्ष) में मिशरी उत्कर्ष पारेख ने दिलाया.