आपस में ही टांग खिंचाई में लगी है भारतीय टीम : स्मिथ
Advertisement
trendingNow1242715

आपस में ही टांग खिंचाई में लगी है भारतीय टीम : स्मिथ

भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया और कहा कि उनके खिलाड़ियों को मेहमान टीम पर छींटाकशी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे आपस में शिकायत करने में व्यस्त हैं। स्मिथ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद की रिपोर्टों पर बात कर रहे थे।

मेलबर्न : भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया और कहा कि उनके खिलाड़ियों को मेहमान टीम पर छींटाकशी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे आपस में शिकायत करने में व्यस्त हैं। स्मिथ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद की रिपोर्टों पर बात कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच चार विकेट से जीतकर श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी। तीसरा टेस्ट मैच कल से शुरू होगा। स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कहा, ‘हमें छींटाकशी करने या बहुत अधिक बोलने की जरूरत नहीं है। अभी भारतीय खुद ही ऐसा कर रहे हैं। उनकी टीम में एक दूसरे की टांग खिंचाई और आपस में शिकायत हो रही है। वे हमारे लिए यह सब कर रहे हैं। उम्मीद है कि इससे इस सप्ताह उन्हें परेशानी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये सब कुछ पहले जैसा ही है। मैदान पर उतरकर पहले जैसा काम करना। यदि वे ड्रेसिंग रूम में पहले जैसे माहौल में बने रहना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है। हम वही काम करेंगे जो हम करते आ रहे हैं। उम्मीद है कि हमें फिर से पहले जैसा परिणाम ही मिलेगा। चारों मैचों में जीत शानदार होगी लेकिन हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’ यदि ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में सफल रहता है तो यह यहां 2011-12 पुनरावृत्ति होगी जबकि भारतीय सरजमीं पर उसने चारों मैच गंवाये थे।

उन्होंने टीम के बारे में कहा, ‘शेन वाटसन हेलमेट पर चोट लगने से उस दिन काफी हिल गया था लेकिन उसने कल अच्छा अभ्यास किया और अब अच्छा है। यदि आप अपनी प्रांतीय टीम में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हो तो फिर आस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी स्थान पर खेल सकते हो। शेन वाटसन शीर्ष तीन नंबर पर बेहतर खेलता है और जो बर्न्‍स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा।’

स्मिथ ने कहा, ‘मिशेल मार्श ने यूएई में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी जगह पक्की कर रहा था। यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ा। जो बर्न्‍स को बाक्सिंग डे पर मौका मिला है और यह उसके लिये खास सप्ताह बनने जा रहा है।’

Trending news