Asian Champions Trophy: जब कोलकाता में बोल रहा था कोहली का बल्ला, तब भारत की बेटियों ने किया कमाल; जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow11946774

Asian Champions Trophy: जब कोलकाता में बोल रहा था कोहली का बल्ला, तब भारत की बेटियों ने किया कमाल; जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

India vs Japan: वर्ल्ड कप 2023 के भारत-साउथ अफ्रीका मैच में ईडन गार्डन्स के मैदान पर जब कोहली-कोहली के नाम का शोर गूंज रहा था, तब भारत की बेटियों ने जापान को रौंदकर इतिहास रच दिया.

Asian Champions Trophy: जब कोलकाता में बोल रहा था कोहली का बल्ला, तब भारत की बेटियों ने किया कमाल; जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

Asian Champions Trophy 2023 Winner: वर्ल्ड कप 2023 के भारत-साउथ अफ्रीका मैच में ईडन गार्डन्स के मैदान पर जब कोहली-कोहली के नाम का शोर गूंज रहा था, तब भारत की बेटियों ने जापान को रौंदकर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को फाइनल में हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में यह ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय महिला टीम ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

भारत ने जापान को 4-0 से पीटा   

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार(5 नवंबर) को एकतरफा फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. भारत के लिए संगीता (17वें मिनट), नेहा (46वें मिनट), लालरेमसियामी (57वें मिनट) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) ने गोल दागे. संगीता और वंदना ने मैदानी गोल दागे जबकि नेहा और लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए. 

जापान की टीम नहीं कर पाई कोई गोल 

कोबायाकावा शिहो ने 22वें मिनट में जापान के लिए गोल किया था, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उनके इस प्रयास को खारिज कर दिया गया. जापान को 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला था, लेकिन काना उराता के शॉट को भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने रोक दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने जापान को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला 4-0 से अपने नाम कर लिया.

एशियन गेम्स में भी दी थी मात 

खिताबी मैच से पहले भारत ने इसी टूर्नामेंट के लीग चरण में जापान को हराया था. इससे पहले एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में भी जापान को 2-1 के से हराया था. हांगझोउ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. चेन यी (तीसरे मिनट) और लूओ टियानटियान (47वें मिनट) ने चीन के लिए गोल दागे. कोरिया के लिए मैच का इकलौता गोल अन सुजिन ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया. चीन ने इससे पहले एशियाई खेलों के फाइनल में भी कोरिया को 2-0 से हराया था.

Trending news