NZC: वर्ल्ड कप से पहले आई बड़ी खबर, बोर्ड के चीफ ने पद छोड़ने का किया फैसला
Advertisement
trendingNow11689084

NZC: वर्ल्ड कप से पहले आई बड़ी खबर, बोर्ड के चीफ ने पद छोड़ने का किया फैसला

World Cup: इसी साल यानी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है, जिसकी मेजबानी करने को भारत पूरी तरह तैयार है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी जल्द होने वाला है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ गई है.

NZC: वर्ल्ड कप से पहले आई बड़ी खबर, बोर्ड के चीफ ने पद छोड़ने का किया फैसला

NZC Chief to Step Down: भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी जल्द होने वाला है. इस बीच शेड्यूल सामने आने से पहले ही एक बड़ी खबर आ गई.

इस बोर्ड में उथल-पुथल

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) में उथल-पुथल मच गई है. बोर्ड के सीईओ पद पर नियुक्त होने के 11 साल बाद डेविड व्हाइट इस साल अगस्त में अपने लंबे कार्यकाल को समाप्त करने की तैयारी कर रहे हैं. साल 1995 में हूड रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू किए जाने के बाद से अब तक व्हाइट एनजेड बोर्ड के केवल चौथे सीईओ रहे हैं.

दिया ये बड़ा बयान

डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि यह समय मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए और एनजेडसी के लिए सही है. एनजेडसी एक ठोस बैलेंस शीट और लंबी अवधि के वाणिज्यिक करार के साथ एक सुरक्षित वित्तीय स्थिति में है. ब्लैककैप्स मजबूत हैं; महिला क्रिकेट भी अच्छा चल रहा है. मुझे लगता है कि यह बोर्ड से अलग होने का सही समय है.'

सब कुछ मिलजुल कर किया हासिल

व्हाइट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की सफलता को सभी का सामूहिक प्रयास बयाता. उन्होंने अपना आभार भी जताया. व्हाइट ने कहा, 'बोर्ड द्वारा हासिल की गई सफलता और कुछ नहीं बल्कि एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है. खिलाड़ियों और प्रशासनिक कर्मचारियों से लेकर इसमें शामिल प्रमुख हितधारकों तक, हर कोई हमारे साथ तालमेल बिठा रहा था. मैं बड़े और जिला संघों, एनजेडसी के कर्मचारियों और बोर्डों, हमारे खिलाड़ियों और कम से कम, न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं जो एक रणनीति साझा करने की इच्छा रखते हैं.'

जरूर पढ़ें

वर्ल्ड कप का आ गया शेड्यूल, 'धोनी के दूसरे घर' में इस टीम से भिड़ेगा भारत!
WTC फाइनल की प्लेइंग-11 में नहीं होंगे ईशान? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

 

Trending news