स्टीफन फ्लेमिंग ने ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर की तारीफ, लेकिन इस बात पर जताया अफसोस
Advertisement

स्टीफन फ्लेमिंग ने ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर की तारीफ, लेकिन इस बात पर जताया अफसोस

चेन्नई सुपरकिंग्स को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 72 रन की अहम पारी खेली थी.

चेन्नई सुपरकिंगस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग0 (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ‘अच्छा खिलाड़ी’ बताते हुए कहा कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद मिल रही जीत मिश्रित भावनाएं पैदा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बेहद Funny अंदाज में रन आउट हुए इमाम उल हक, ट्विटर पर बुरी तरह हुए ट्रोल

चेन्नई ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. 3 बार का चैंपियन टीम चेन्नई शुरू में खराब प्रदर्शन की वजह से पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वास्तव में मिश्रित भावनाएं हैं. जब आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हो तो आप पर किसी तरह का दबाव नहीं होता है. आप ये सब देखकर निश्चित तौर पर निराश होते है लेकिन तब भी जीत से खुशी मिलती है.’

फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की जमकर तारीफ की जिन्होंने टीम की जीत में 72 रन का योगदान दिया. उन्होंने वो जोश और जज्बा दिखाया जो कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने युवा खिलाड़ियों में नहीं देख पाए थे.

फ्लेमिंग ने कहा, ‘उसने पिछले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें खुशी है कि उसने मौके का फायदा उठाया. उसने कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मौके गंवाए थे. वो सीजन से पहले प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए. वो चार-पांच सप्ताह क्वारंटीन में रहकर लौटे. हमें खुशी है कि उसे अब मौका मिला और उसने दिखाया कि वो अच्छा खिलाड़ी हैं’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने गायकवाड़ की टाइमिंग की भी तारीफ की और उन्हें प्रवाहमय बल्लेबाज बताया. उन्होंने कहा, ‘उसकी टाइमिंग शानदार है. उसका खेल प्रवाहमय है. इससे वह खाली स्थानों पर शॉट मारने में सफल रहता है. एक छोटे से लड़के में काफी ताकत है. यहां आने से पहले चेन्नई में उसका नेट सत्र शानदार रहा. हमें अफसोस है कि वो पहले 2 या 3 हफ्ते हमारे साथ नहीं रह पाया.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news