IPL 2022: CSK को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की टीम
Advertisement
trendingNow11182303

IPL 2022: CSK को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की टीम

IPL 2022: CSK vs MI मैच का लाइव स्कोर और लाइव कॉमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

IPL.com

CSK vs MI: IPL 2022 का 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को जीतने के लिए सिर्फ 98 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. 

मुंबई इंडियंस ने हासिल की जीत 

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में ही झटका लगा, जब ओपनर ईशान किशन 5 गेंदों में 6 रन बनाकर मुकेश चौधरी ने लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए. डेनियल सैम्स ने 6 गेंदों में 1 रन बनाया. ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. तिलक वर्मा ने शानदार 34 रनों की पारी खेली. ऋतिक शौकीन ने 18 रन बनाए. 

मुकेश चौधरी ने झटके तीन विकेट 

चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में ईशान किशन को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवाया था. उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, सिमरजीत सिंह ने चार ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका. महेश तीक्ष्णा ने 2 ओवर में 18 रन दिए. मोईन अली ने अपने पहले ओवर में ही ऋतिक शौकीन को आउट किया. 

बिखरी चेन्नई की बल्लेबाजी 

चेन्नई सुपर किंग्स की मैच में शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब टीम के विस्फोटक ओपनर डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरे रहे मोईन अली भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और जीरो रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने 1 रन बनाया. अंबाती रायडू ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए. शिवम दुबे ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए. ड्वेन ब्रॉवो ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए. सिमरजीत सिंह ने तीन गेंदों में 2 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी आखिर तक आउट नहीं हुए और उन्होंने 33 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे. 

डेनियल सैम्स ने की कमाल की गेंदबाजी 

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया.  डेनियल सैम्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. रिले मेडेरिथ ने 2 विकेट हासिल किए. कुमार कार्तिकेय सिंह ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक दिख रहे रॉबिन उथप्पा को आउट किया. रमनदीप सिंह के खाते में एक विकेट गया. 

मुंबई टीम में हुए दो बदलाव

मुंबई इंडियंस टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. वहीं, आईपीएल 2022 में फ्लॉप चल रहे मुरुगन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह ऋतिव शौकीन और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. 

मुंबई का पलड़ा है भारी 

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 35 मुकाबले खेल गए हैं, जिसमें 15 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. वहीं, 20 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन -

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ , कुमार कार्तिकेय. 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू,  शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना,  सिमरजीत सिंह. 

Trending news