IPL 2021 SRH vs DC: Rishabh Pant की गलती से आउट हुए Prithvi Shaw, गुस्से में Boundary के पास फेंका अपना Helmet
Advertisement

IPL 2021 SRH vs DC: Rishabh Pant की गलती से आउट हुए Prithvi Shaw, गुस्से में Boundary के पास फेंका अपना Helmet

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे. वो 39 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बना चुके थे, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गलती उनके लिए भारी पड़ गई.

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 20वें मुकाबले में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का जलवा देखने को मिला, लेकिन वो अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से बदकिस्मती का शिकार हो गए.

  1. ऋषभ पंत की गलती से रन आउट हुए पृथ्वी
  2. आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ को आया गुस्सा
  3. पृथ्वी ने बाउंड्री के पास फेंका अपना हेलमेट

पंत की गलती पृथ्वी पर पड़ी भारी

जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाज जगदीश सुचिथ (Jagadeesha Suchith) ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फेंकी तो बॉल विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के हाथों से गुजरती हुई फील्डर खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के पास पहुंची. तब तक पंत सिंगल लेने के लिए बढ़ चुके थे, लेकिन फील्डर के हाथ में गेंद देखकर वापस लौट गए. खलील ने बॉल सुचिथ के पास फेंक दी. नॉन स्ट्राइकर इंड पर मौजूद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे और सुचित ने उन्हें रन आउट कर दिया.

 

यह भी पढ़ें- Funny Video: विजय शंकर के हाथ थे फिसली गेंद, ऋषभ पंत ने खेला अजीबो गरीब शॉट

 

पृथ्वी शॉ ने फेंका हेलमेट

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे. वो 39 गेंदों में 7 चौके और 1 सिक्स की मदद से 53 रन बना चुके थे, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गलती उन पर भारी पड़ गई. पृथ्वी आउट होने से काफी निराश हुए. उन्होंने पवेलियन की तरफ लौटते वक्त बाउंड्री के पास गुस्से में अपना हेलमेट (Helmet) फेंक दिया.

VIDEO

Trending news