IPL 2020: KXIP के इस गेंदबाज को काम आई कोच अनिल कुंबले की सलाह, मैच में लिए 3 विकेट
Advertisement

IPL 2020: KXIP के इस गेंदबाज को काम आई कोच अनिल कुंबले की सलाह, मैच में लिए 3 विकेट

आरसीबी के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाने वाले रवि बिश्नोई ने कहा कि, ‘अनिल सर ने मुझे संयम बरतने और काबिलियत पर भरोसा रखने को कहा’

रवि बिश्नोई (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो. टीम की गुरूवार रात इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आरसीबी (RCB) पर मिली 97 रन की जीत में 20 साल के बिश्नोई ने 3 विकेट चटकाए.

  1. रवि बिश्नोई को कुंबले दी सलाह
  2. रवि बिश्नोई को काम आई सलाह
  3. RCB के खिलाफ लिए 3 विकेट

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांत व संयमित बने रहो.’ भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी ने उस टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें एरोन फिंच, वॉशिंग्टन सुंदर और उमेश यादव के विकेट शामिल थे.

टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, ‘आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर समान है. इसलिये मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और भयभीत नहीं होने पर था.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जाएंगे.’
(इनपुट-भाषा)

Video-

Trending news