IPL 2020 DC vs CSK: चोट के शिकार रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर फैसला आज
Advertisement

IPL 2020 DC vs CSK: चोट के शिकार रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर फैसला आज

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को कंधे में चोट लगी थी

रविचंद्रन अश्विन (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (DC) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने पर फैसला आज ट्रेनिंग सेशन के बाद लेगी. टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ये बात कही. इशांत को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच से पहले चोट लग गई थी, वहीं अश्विन को बीच मैच में चोट लगी थी.

  1. आर अश्विन के मैच खेलने पर फैसला आज
  2. ट्रेनिंग सेशन के बाद लिया जाएगा फैसला
  3. आज दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबला
  4.  
  5.  

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

मोहम्मद कैफ ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अश्विन आज ट्रेनिंग में शामिल होंगे. इसके बाद हम फैसला करेंगे कि वह मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. हम देखते हैं कि ट्रेनिंग सेशन कैसा जाता है.'

उन्होंने कहा, 'हम उन पर करीबी निगाह रख रहे हैं. लेकिन वो कल (शुक्रवार) के मैच के लिए फिट नहीं रहते हैं तो हमारे पास अमित मिश्रा का विकल्प है जो काफी अनुभवी हैं और आईपीएल में अच्छा करते आए हैं. इसलिए यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमारे विकल्प तैयार है.'

कैफ ने कहा कि ईशांत अच्छे से दौड़ लगा रहे हैं और इस समय निगरानी में हैं. 39 साल के मोहम्मद कैफ ने कहा, 'हमारी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrik Farhart) उनपर निगाह रखे हुए हैं. उन पर भी हम आज शाम को अभ्यास के बाद फैसला लेंगे.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news