6 नवंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर टी नटराजन की पत्नि ने एक बच्चे को जन्म दिया है इसकी जानकारी खुद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दी है
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी को 6 विकेट से मात दी. इस जीत में टीम के यॉर्कर किंग टी नटराजन का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली बोले, 'अगर हमने केन विलियमसन को आउट कर दिया होता तो फिर नतीजा अलग होता'
नटराजन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, इनमें एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर का विकेट शामिल था. डिविलियर्स 56 रन पर खेल रहे थे उन्हें नटराजन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. नटराजन की तारीफ इरफान पठान ने भी की है.
Brilliant bowling from @SunRisers that Yorker from #natarajan to #abd was top notch.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 6, 2020
They rise to the occasion @SunRisers I know it will be #JasonHolder but my man of the match #Natrajan
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 6, 2020
हालांकि इस जीत के साथ नटराजन की जिंदगी में एक और खुशखबरी मिली, शुक्रवार की सुबह नटराजन की पत्नि पवित्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है इसकी जानकारी खुद कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद दी.
Sending all our love and good wishes to @Natarajan_91 & Pavithra Natarajan on their new born baby #SRH #OrangeArmy pic.twitter.com/Sy9RgqbTjJ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 6, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस कपल को बधाई दी, टीम ने लिखा, 'हम टी नटराजन और पवित्रा नटराजन को उनके नवजात बच्चे के जन्म के मौके पर अपना प्यार और शुभकानाएं भेज रहे हैं.'