SRH के यॉर्कर किंग टी नटराजन को मिली 'खुशखबरी', पत्नि पवित्रा ने दिया बच्चे को जन्म
Advertisement
trendingNow1781152

SRH के यॉर्कर किंग टी नटराजन को मिली 'खुशखबरी', पत्नि पवित्रा ने दिया बच्चे को जन्म

6 नवंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर टी नटराजन की पत्नि ने एक बच्चे को जन्म दिया है इसकी जानकारी खुद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दी है

टी नटराजन और पवित्रा नटराजन (फोटो-BCCI/IPL/TWITTER)

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी को 6 विकेट से मात दी. इस जीत में टीम के यॉर्कर किंग टी नटराजन का अहम योगदान रहा.

  1. टी नटराजन को मिली Good News
  2. बच्चे के पिता बने टी नटराजन
  3. SRH ने दी नटराजन को बधाई

यह भी पढ़ें- विराट कोहली बोले, 'अगर हमने केन विलियमसन को आउट कर दिया होता तो फिर नतीजा अलग होता'

नटराजन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, इनमें एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर का विकेट शामिल था. डिविलियर्स 56 रन पर खेल रहे थे उन्हें नटराजन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. नटराजन की तारीफ इरफान पठान ने भी की है.

हालांकि इस जीत के साथ नटराजन की जिंदगी में एक और खुशखबरी मिली, शुक्रवार की सुबह नटराजन की पत्नि पवित्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है इसकी जानकारी खुद कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद दी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस कपल को बधाई दी, टीम ने लिखा, 'हम टी नटराजन और पवित्रा नटराजन को उनके नवजात बच्चे के जन्म के मौके पर अपना प्यार और शुभकानाएं भेज रहे हैं.'

Trending news