IPL 2021: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब CSK के Mike Hussey को हुआ कोविड
Advertisement
trendingNow1895244

IPL 2021: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब CSK के Mike Hussey को हुआ कोविड

IPL 2021 में कोरोना वायरस का आंकड़ा और बढ़ता ही नजर आ रहा है और सीएसके के एक और सदस्य को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. 

फोटो (आईपीएल)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) कोरोना वायरस (Corona Virus) की भेंट चढ़ चुका है. आईपीएल में मंगलवार को दो और खिलाड़ियों के इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इस बड़ी लीग को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला लिया गया. अब ये आंकड़ा और बढ़ता ही नजर आ रहा है और सीएसके के एक और सदस्य को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. 

  1. सीएसके के बैटिंग कोच को हुआ कोरोना
  2. वायरस की चपेट में आए माइक हसी 
  3. टल चुका है आईपीएल 2021 

हसी को हुआ कोरोना 

आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना ने एक और सदस्य को अपना शिकार बना लिया है. अब सीएसके के बैटिंग कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके के तीन सदस्य जोकि पहले ही इस वायरस से संक्रमित थे, उसके बाद हसी का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हसी का टेस्ट एक बार फिर से किया जाएगा और सीएसके को उम्मीद है कि वो निगेटिव आ जाएंगे. 

तीन सदस्य पहले ही संक्रमित

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan), बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathi Balaji) और एक बस क्लीनर पहले ही कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इन तीनों के बाद ही हसी (Michael Hussey) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

स्थगित हुआ आईपीएल 

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो सबसे लेटेस्ट केस थे. इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया.

Trending news