IPL 2021: Points Table में Punjab Kings को फायदा, जानिए किसे मिली Orange Cap और Purple Cap?
Advertisement
trendingNow1889402

IPL 2021: Points Table में Punjab Kings को फायदा, जानिए किसे मिली Orange Cap और Purple Cap?

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 17वें मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में थोड़ा बदलाव आया है. पंजाब किंग्स को 2 स्थान का फायदा मिला है वहीं मुंबई इंडियंस को फिलहाल पोजीशन का नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. साथ ही ऑरेंज कैप (Oranage Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) के भी जानकारी हम आपको दे रहे हैं. 

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (फोटो-BCCI/IPL)

 

  1. पंजाब को मिला जीत का फायदा
  2. 5वें स्थान पर पहुंची पंजाब किंग्स
  3. मुंबई टीम चौथे नंबर पर बरकरार

नई  दिल्ली: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 17वां मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की सेना ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पलटन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ पंजाब को फायदा हुआ और मुंबई को नेट रन रेट का नुकसान उठाना पड़ा है.

प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे?

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में लगातार 4 मैच जीतकर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, इस टीम ने अब तक 8 अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर चेन्नई, तीसरे पर दिल्ली, चौथे पर मुंबई, 5वें पर पंजाब, छठे पर हैदराबाद, 7वें पर केकेआर और सबसे नीचे राजस्थान है.

fallback

यह भी पढ़ें- IPL 2021: शमी के गेंद डालने से पहले ही पोलार्ड क्रीज छोड़कर भागे, फैंस का गुस्सा फूटा

किसे मिली ऑरेंज और पर्पल कैप?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 4 मैचों में 231 रन बनाकर ऑरेंज कप (Orange Cap) के हकदार बने हुए हैं, इस दौरान उनका औसत 57.75 और स्ट्राइक रेट 148.07 का रहा. वहीं, आरसीबी के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 4 मैचों में 9.66 की औसत और 7.25 की इकॉनमी रेट से कुल 12 विकेट लिए और पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल की.

 

Trending news