IPL 2021: MS Dhoni के इन 3 शेरों से थरथर कांप रही होगी KKR, तोड़ देंगे तीसरे खिताब जीतने का सपना!
topStories1hindi1007747

IPL 2021: MS Dhoni के इन 3 शेरों से थरथर कांप रही होगी KKR, तोड़ देंगे तीसरे खिताब जीतने का सपना!

सीएसके की टीम फाइनल मुकाबला केकेआर के खिलाफ खेलेगी. धोनी के दिमाग की भी परीक्षा होगी क्योकिं उनके सामने होगें दूसरे विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) जिनकी टीम प्रचंड फॉर्म में चल रही है. सीएसके ने अपने टीम संयोजन और अनुभव के दम पर फाइनल में जगह बनाई है.

IPL 2021: MS Dhoni के इन 3 शेरों से थरथर कांप रही होगी KKR, तोड़ देंगे तीसरे खिताब जीतने का सपना!

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के फाइनल में आज सीएसके की टीम केकेआर के खिलाफ भिड़ने वाली है. आज के मैच में धोनी के दिमाग की भी परीक्षा होगी क्योकिं उनके सामने होगें दूसरे विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) हैं, जिनकी टीम प्रचंड फॉर्म में चल रही है. 2020 में सीएसके प्लेऑफ में ना पहुंचने वाली पहली टीम बनी, लेकिन इस साल कई युवा खिलाड़ी सीएसके की टीम को आईपीएल फाइनल तक ले गए हैं. सीएसके की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बारे में सोचकर ही आज केकेआर घबरा रही होगी. आईए नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर.  


लाइव टीवी

Trending news