IPL 2021 PBKS vs KKR LIVE: इयोन मोर्गन ने कोलकाता को दिलाई 5 विकेट से जीत
Advertisement

IPL 2021 PBKS vs KKR LIVE: इयोन मोर्गन ने कोलकाता को दिलाई 5 विकेट से जीत

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 6 में से महज 2 मुकाबले में जीतकर प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस मैच को गंवा कर छठे स्थान पर खिसक गई है.

 (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 21वां मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मैच में केकेआर ने बाजी मार ली.

5 विकेट से जीती केकेआर

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ शुरुआती झटके लगे. शुभमन गिल 9 रन बनाए, इसके अलावा नीतीश राणा और सुनील नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर राहुल त्रिपाठी 32 गेंदों में 45 रन की अहम पारी खेली और अपनी टीम को थोड़ी राहत दी. इयोन मोर्गन विकेट के एक तरफ टिके हुए थे उन्होंने 40 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली और 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए. इस तरह पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल फिर हुए फ्लॉप-फैंस बोले- 'इसको पानी पिलाने के लिए रखो'
 

 

पंजाब ने बनाए 123 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने निर्धारत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन बनाए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली. 

 

 

केकेआर के गेंदबाजों का कमाल

कोलकता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पसीने छुड़ा दिए. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पैट कमिंस (Pat Cummins) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को 2-2 विकेट हासिल हुए. वहीं शिवम मावी (Shivam Mavi) औप वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 1-1 विकेट मिला.

 

टॉस के बॉस

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)  के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)  ने टॉस जीता और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मोर्गन का ये फैसला उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. 
 

 

 

Trending news