पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के शानदार कैच की वजह से सुनील नरेन (Sunil Narine) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. बिश्नोई को इस शानदार फील्डिंग के लिए ईनाम दिया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 21वें मुकाबले में कुछ बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. पंजाब की फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर नीतीश राणा (Nitish Rana) के शून्य पर आउट होने के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे. किसी को क्या पता था कि वो राणा का ही परफॉरमेंस दोहराने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल फिर हुए फ्लॉप-फैंस बोले- 'इसको पानी पिलाने के लिए रखो'
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की पारी के दौरान जब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद फेंकी तो सुनील नरेन (Sunil Narine) ने इसपर जोरदार शॉट लगाया. तभी डीप मिड विकेट तक दौड़ते हुए फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने शानदार कैच पकड़ा और मैदान पर गिर गए.
Catch of the Match! What a catch by Ravi Bishnoi #PBKSvsKKR #IPL2021 pic.twitter.com/Q32ZjDRwX3
— Asmita Thakkar(asmi) (@AsmiThakkar) April 26, 2021
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के शानदार कैच की वजह से सुनील नरेन (Sunil Narine) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. बिश्नोई को इस शानदार फील्डिंग के लिए 'परफेक्ट कैच ऑफ द मैच' (Perfect Catch of the Match) का ईनाम दिया गया.
VIVO Perfect Catch of the Match award between @PunjabKingsIPL and @KKRiders goes to Ravi Bishnoi. @Vivo_India #VIVOIPL pic.twitter.com/WMx344glCd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021