IPL 2021: पंजाब किंग्स की टीम में मौजूद ये बड़े हिटर्स, बदल पाएंगे टीम की किस्मत?
Advertisement
trendingNow1879824

IPL 2021: पंजाब किंग्स की टीम में मौजूद ये बड़े हिटर्स, बदल पाएंगे टीम की किस्मत?

IPL 2021: पंजाब की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब थी, लेकिन उसे अंत में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें टूट गईं.

Chris Gayle and KL Rahul

नई दिल्ली: आईपीएल के पिछले छह सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. बता दें कि पिछले 13 साल से पंजाब की टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. पंजाब की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब थी, लेकिन उसे अंत में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें टूट गईं. पंजाब की टीम पिछले सीजन में छठे स्थान पर रही थी.

  1. मोएजेस हेनरिक्स जैसे धाकड़ ऑलराउंडर टीम में
  2. पंजाब इस सीजन में ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी
  3. पंजाब किंग्स के पास क्रिस गेल जैसा पावर हिटर है
  4.  

पंजाब के पास गेल की पावर 

पंजाब किंग्स के पास क्रिस गेल जैसा पावर हिटर है, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है. कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और मनदीप सिंह के कारण पंजाब का बैटिंग ऑर्डर मजबूत है. पंजाब की टीम ने दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान और मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाहरूख खान को शामिल किया है.

मोएजेस हेनरिक्स जैसे धाकड़ ऑलराउंडर टीम में 

इसके अलावा पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये और रिले मेरेडिथ को आठ करोड़ रूपये में टीम में लिया था. पंजाब ने ऑलराउंडर मोएजेस हेनरिक्स को भी शामिल किया, जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. पंजाब की टीम के पास लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और एम अश्विन हैं, जो पिछले सीजन में पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. तेज गेंदबाजी आक्रमण में पंजाब के पास मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज हैं. वह चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं. पंजाब किंग्स का इस सीजन में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 12 अप्रैल को होगा.

पंजाब किंग्स की टीम इस प्रकार है:

लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बररार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोवेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलेन और सौरभ कुमार.

 

Trending news