IPL 2021: Rohit Sharma का कमाल, एक हाथ से ही जड़ दिया इतना लंबा छक्का
Advertisement
trendingNow1887723

IPL 2021: Rohit Sharma का कमाल, एक हाथ से ही जड़ दिया इतना लंबा छक्का

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से मात दी. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक हाथ से एक लंबा छक्का लगाया.

फोटो (आईपीएल)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से मात दी. हालांकि इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ लंबे-लंबे शॉट्स जरूर लगाए.

  1. रोहित ने एक हाथ से मारा लंबा छक्का
  2. आर अश्विन की गेंद पर किया कमाल 
  3. दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मैच 

रोहित ने एक हाथ से मारा छक्का 

इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 30 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए. रोहित की पारी का एक छक्का देखने लायक था, जो उन्होंने दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की एक गेंद पर एक ही हाथ से जड़ा. रोहित (Rohit Sharma) के इस छक्के की दूरी करीब 80 मीटर थी. हिटमैन के इस छक्के ने मैदान में सभी को हैरान कर दिया था. 

रोहित के शानदार छक्के का वीडियो देखने के लिए यहां Click करें

दिल्ली ने जीता मैच

मैच की बात करें तो इसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6 विकेट से अपने नाम किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम ने आराम से 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 33 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली. इसी के साथ पिछले 4 मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करने वाली दिल्ली की टीम ने जीत का स्वाद चख ही लिया.    

मिश्रा ने छुड़ाए मुंबई के पसीने

इस मैच में दिल्ली के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने मुंबई के बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ कर रख दी. मिश्रा ने इस मैच में अपने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने अपने 4 ओवर में रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के विकेट लिए. इसी के साथ ही इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे इस सीनियर गेंदबाज ने क्रिकेट की पिच पर शानदार वापसी की. 

Trending news